20 APRSATURDAY2024 9:36:45 AM
Nari

COVID-19: 1.5 करोड़ रु. देगी डिजाइनर अनीता डोंगरे, ऐसे लोगों की करेंगी मदद

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 23 Mar, 2020 06:48 PM
COVID-19: 1.5 करोड़ रु. देगी डिजाइनर अनीता डोंगरे, ऐसे लोगों की करेंगी मदद

नारी शक्ति को बढ़ावा देने वाली इंडियन डिजाइनर अनीता डोंगरे फैशन वर्ल्ड में जाना-माना नाम है। हाल ही में उन्होंने कोरोना (COVID-19) की जंग लड़ने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की मेडिकल मदद करने की घोषणा की है। यह उन्होंने अपने छोटे स्तर पर काम करने वाले कर्मियों,पार्टनर्स और वो हर इंसान जिनके पास चिकित्सा बीमा नहीं है, उनके लिए खास कदम उठाया है। 

उनका यह फैसला उन लोगो की मदद की मदद करने के लिए है जो शायद इस महामारी से अकेले न लड़ पाएं। अनीता डोंगरे की फाउंडेशन ऐसी हालात में अपने कर्मियों के साथ खड़ी है। वैसे देखा जाए तो यह हर संस्था के लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन साबित होने वाली है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A quick update on the steps we're taking in light of recent events—As concerns regarding the #Covid19 continue to grow, all our stores, India & International, will remain closed until further notice. For any concerns regarding your orders & shipments, you can reach out to our stores at: Linking Road, Khar (West), Mumbai: +917045669647, +919167126086 Qutab, Mehrauli, Delhi: +919205747355, +919205747354 473, West Broadway, New York: +1 (917) 972-6328 For any online order queries, you can whatsapp us at +919167071111 or e-mail at care@anitadongre.com For our detailed store contact list, please visit our website (link in bio). As the need of the hour is social distancing, we are attempting to increase our efforts in being - available to you digitally. Meanwhile, let’s stay healthy & safe! Sending love & virtual hugs 💕 #AnitaDongre #AnitaDongreStores #Covid19 #PrecautionsForCoronavirus #HealthFirst

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre) on Mar 17, 2020 at 6:49am PDT

क्या है इस फैसला का मकसद ?
हाउस ऑफ़ अनीता डोंगरे ने यह फैसला उन सभी लोगों की परवाह करते हुए लिया है जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया है। भारत में फैलते इस महामारी ने सबको हिला कर रख दिया है। ऐसे में लोगों का एक-दूसरे को मदद करना बेहद मददगार साबित हो सकता है। अब तो भारत में लॉकडाउन का भी आर्डर पास कर दिया गया है। 

Related News