22 DECSUNDAY2024 8:41:24 PM
Nari

Bridal Hairstyle! शादी के दिन बन नहीं ब्राइडल गर्ल्स ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Feb, 2021 02:56 PM
Bridal Hairstyle! शादी के दिन बन नहीं ब्राइडल गर्ल्स ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

वेडिंग लुक के लिए हर लड़की एक्साइटिड होती है। हर लड़की का एक ही सपना होता है कि उसका वेडिंग लुक सबसे बेस्ट और अच्छा हो। वेडिंग लुक के लिए हेयरस्टाइल में लड़कियां ज्यादातर बन ही बनवाती हैं लेकिन आजकल बन से ज्यादा ओपन हेयर का ट्रेंड है। अगर आप भी आने वाले समय में जल्द ही ब्राइड बनने वाली हैं तो आज हम आपको वेडिंग हेयरस्टाइल के कुछ युनीक आईडियाज देते हैं। अब अगर आप स्टाइलिश हेयरस्टाइल करेंगी तो ही तो आपका लुक परफेक्ट होगा। 

वेडिंग लुक को और अच्छा दिखाने के लिए आप वॉटरफॉल ब्रेड हेयरस्टाइल ट्राई करें। 

PunjabKesari

युनीक लुक देने के लिए आप इस तरह के हेयरडो ट्राई करें इसे आप डेंटी फ्लॉवर्स के साथ सजाएं जो काफी यूनिक लुक देगा।

PunjabKesari

ओपन हेयर विद टॉप सॉफ्ट लॉक हेयरस्टाइल भी खूब जचेगा।  

PunjabKesari

आप सोनम कपूर के इस हेयरस्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बालों को बांध कर आप उसमें ड्रेस की साथ मेचिंग गोटा के साथ सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

यूनीक हेयरस्टाइल की सोच रही हैं तो इस तरह के हेयरस्टाइल भी बेस्ट रहेंगे। 

PunjabKesariPunjabKesari

आप सिंपल मर्मेड ब्रेड भी कर सकती हैं इससे भी आपको काफी अच्छी लुक मिलेगी। 

PunjabKesari

साइड हेयरस्टाइल भी बेस्ट लगेगा। 

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

साइड ब्रेड की शौकीन लड़कियां ये हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesariPunjabKesariPunjabKesari

आप ओपन हेयरस्टाइल को फ्लोरल लुक या फिर स्टोन्स से सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News