09 JANTHURSDAY2025 6:35:32 PM
Nari

'ऐसी भी क्या मजबूरी थी Hrithik की...', सबा आजाद के साथ एक्टर को देख फैंस ने किया ट्रोल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 30 Dec, 2023 12:11 PM

Hrithik Roshan  इस समय अपनी मूवी फ़ाइटर को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण बहुत बोल्ड अंदाज़ में नजर आ रही लेकिन ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी ट्रोल होते रहते हैं। सुज़ैन को तलाक देने के बाद अब ऋतिक मॉडल सबा आजाद को डेट कर रहे हैं लेकिन अक्सर ही इस जोड़ी को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।

यूज़र्स को ये जोड़ी मिसमैच लगती हैं। एक यूज़र ने ऋतिक को ट्रोल करते कहा कि ऋतिक को हो क्या गया है…पहले सुज़ैन फिर अब सबा …whats wrong his choice?

PunjabKesari

दरअसल पिछले कुछ समय पहले ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ बॉलीवुड मैरिज अटेंड करने पहुंचे थे जहां ऋतिक बहुत डैशिंग लग रहे थे वही सबा भी कुछ कम नही लग रही थी। सबा ने पीच पिंक कलर का सिल्क सूट पहना था और hairstyle में परांदा लगाया था । सबा की पंजाबी लुक यूज़र्ज़ को पसंद भी आई।

PunjabKesari

लेकिन कुछ लोगों ने जोड़ी को ट्रोल किया कि ऋतिक की choice क्या है।

वही कुछ ने कहा- ऐसी भी क्या मजबूरी थी ऋतिक की…ऋतिक की choice को क्या हो गया। पहले सुज़ैन  और अब सबा!

एक ने कहा- दोनों कितने अजीब लगते हैं।

PunjabKesari

एक और यूज़र ने कहा- इन सेलिब्रिटीज की पसंद कितनी कन्फ़्यूज़िंग हैं। इनका पता नही चलता।

लेकिन कुछ यूज़र्स ने सपोर्ट किया कि लोगों को क्या प्रॉब्लम हैं ? दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही हैं।

एक ने कहा - कितनी नेगेटिविटी है… ये उनकी लाइफ़ है और उनकी choice हैं।

वैसे बता दे लोग एज गैप के लिए भी दोनों को ट्रोल कर हैं लेकिन क्या प्यार में एज गैप मैटर करता हैं?

Related News