22 DECSUNDAY2024 4:58:52 PM
Nari

गर्मियों के लिए परफेक्ट Doormat Designs, घर रहेगा कूल-कूल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Jul, 2021 01:52 PM
गर्मियों के लिए परफेक्ट Doormat Designs, घर रहेगा कूल-कूल

डोरमैट घर को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करते हैं क्योंकि इससे बाहर से घर में प्रवेश करने से पहले पैरों या जूतों को आसानी से साफ करने में मदद मिलती। इसके अलावा, डोरमैट बाथरूम से अतिरिक्त पानी को निकालने में मदद करते हैं.. नहीं तो, यह जूते या पैरों से नीचे टपक रहा होगा, जिससे फर्श बदसूरत और गीला दिखाई देगा।

PunjabKesari

साथ ही सही मटेरियल वाले डोरमैट घर को ठंडक देने में भी मदद करते हैं। मगर, डोरमैट यह घर या कमरे के लिए सिर्फ स्वच्छता के लिए एक चटाई नहीं है। अगर सुंदर और आकर्षक डिजाइनों में की बात करें तो डोरमैट घर को अट्रेक्टिव लुक देने में भी मदद करता है।

PunjabKesari

एक आकर्षक डिजाइन और पैटर्न वाले डोरमैट घर की सजावट में अहम भूमिका निभाते हैं। आप यूं भी कह सकते हैं कि सजावटी डोरमैट घर की पहली छाप बनाएंगे।

PunjabKesari

ऐसे में आज हम आपको घर के लिए सुदंर व अट्रेक्टिव डोरमैट दिखाएंगे, जिन्हें समर डैकोरेशन के लिए आप चुन सकते हैं।

PunjabKesari

इस कॉयर डोरमैट के साथ परिवार और दोस्तों वैलकम करें।

PunjabKesari

वॉटरमेलन पैटर्न कस्टम डोरमैट

PunjabKesari

समर लैमन पैटर्न डोरमैट

PunjabKesari

घर की डीसेंट लुक देने के लिए आप इस तरह के डोरमैट भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

पॉमपॉम DIY डोरमैट भी आपके घर के लिए परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

किचन के लिए आप इस तरह के क्यूट डोरमैट चुन सकते हैं।

PunjabKesari

एनिमल डिजाइन डोरमैट डिजाइन्स

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News