22 NOVFRIDAY2024 7:01:02 AM
Nari

Baisakhi Special: सिंपल सूट की ग्रेस बढ़ाएंगे ये डिफरेंट फुलकारी दुपट्टे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Apr, 2021 06:05 PM
Baisakhi Special: सिंपल सूट की ग्रेस बढ़ाएंगे ये डिफरेंट फुलकारी दुपट्टे

हर साल 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। किसानों के लिए यह दिन बेहद खास होता है क्योंकि बैसाखी पर फसल की रखवाली करने की चिंता खत्म हो जाती है। पंजाब में इस पर्व पर जहां लड़के भांगड़ा और लड़कियां गिद्धा डालती हैं वहीं लोग नए-नए कपड़े भी पहनते हैं। इस दिन फुलकारी ड्रेसेज को सबसे खास अहमियत दी जाती हैं क्योंकि यह फुल पंजाबन लुक देती हैं। फुलकारी में आमतौर लड़कियां दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं जो सिंपल से सूट की ग्रेस को भी बढ़ा देते हैं। 

PunjabKesari

आज हम आपको डिफरैंट स्टाइल के फुलकारी दुपट्टे दिखाएंगे जिन्हें आप अपने प्लेन सूट या हल्की इम्ब्रॉयडरी वाली ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मिरर विक फुलकारी वर्क दुपट्टा। 

PunjabKesari

लाइट फुलकारी वर्क दुपट्टा। 

PunjabKesari

पॉम-पॉम लटकन विद फुलकारी दुपट्टा। 

PunjabKesari

ब्लू फुलकारी दुपट्टा 

PunjabKesari

मल्टी कलर्ड फुलकारी दुपट्टा। 

PunjabKesari

रैंड एंड ब्लैक हैवी फुलकारी दुपट्टा। 

PunjabKesari

फुलकारी विद गोट्टा वर्क दुपट्टा। 

PunjabKesari

Related News