05 DECFRIDAY2025 7:23:21 PM
Nari

वाह रे इश्क... दादी का पोते पर आया दिल, दोनों ने भागकर रचा ली शादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Apr, 2025 04:24 PM
वाह रे इश्क... दादी का पोते पर आया दिल, दोनों ने भागकर रचा ली शादी

नारी डेस्क: ये कलयुग है जनाब यहां कुछ भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश की घटना सुनकर आपको हैरानी भी होगी और गुस्सा भी आएगा, यहां एक 50 वर्षीय महिला रिश्ते में पोते लगने वाले 30 साल के युवक संग फरार हो गई। इतना ही नहीं दादी-पोती की यह अजीब जोड़ी ने अब शादी भी रचा ली है। कुछ दिन पहले एक सास ने भी अपने होने वाले दामाद के साथ भागकर खूब हंगामा मचाया था। 
 

यह भी पढ़ें: गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल करेंगे ये इंतजाम
 

यह अजीबोगरीब घटना उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की है। बताया गया कि गांव की दलित बस्ती में रहने वाली 50 वर्षीय इंद्रावती का लंबे समय से रिश्ते में पोते लगने वाले आजाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। धीरे-धीरे नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक होने के लिए बहुत बड़ा कदम उठा लिया। पति और बच्चों के बावजूद इंद्रावती अपनी प्रेमी के साथ भाग गई। अब दोनों ने शादी भी रचा ली है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। 
 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले से दुखी सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला
 

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इंद्रावती के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है। उनके पति की मानें तो फरार होने से कुछ दिन पहले उन्होंने इंद्रावती को  आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। चंद्रशेखर का आरोप है कि रास्ते से हटाने के लिए इंद्रावती और उसके प्रेमी ने उसे और बच्चों को खाने में जहर देने की साजिश भी रची थी। इस घटना से आहत चंद्रशेखर ने अब अपनी पत्नी को ‘मृत’ मान लिया है. गांव में तेरहवीं की तैयारी हो रही है.

Related News