26 APRFRIDAY2024 11:35:43 PM
Nari

गर्मियों में बनाएं चॉकलेटी Oatmeal

  • Updated: 16 May, 2018 09:46 AM

चॉकलेटी फ्लेवर में कोई भी चीज हो खाने में सभी को बहुत पसंद आती है। चाहे वो चॉकलेटी आइसक्रीम, कुल्फी, पेस्टी, केक आदि हो। आपने ये सब चीजें तो बहुत बार खाई होगी। आज हम आपके लिए कुछ नई चॉकलेटी डिश लेकर आए है, जिसका नाम है  चॉकलेटी ओटमील। यह बच्चों-बड़ों सभी को बहुत पसंद आएगा। जानिए इसेे बनाने की विधि।

सामग्री
दूध- 250 मि.ली.
ओट्स- 60 ग्राम
दूध- 50 मि.ली.
कोको पाउडर- 2 टीस्पून
चीनी- 2 टेबलस्पून
कोको पाउडर- गार्निश के लिए
बादाम- गार्निश के लिए
पिस्ता- गार्निश के लिए
काजू- गार्निश के लिए

विधि
1. पैन में 250 मि.ली. दूध गर्म करके 60 ग्राम ओट्स डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
2. कटोरी में 50 मि.ली. दूध लेकर उसमें 2 टीस्पून कोको पाउडर डाल कर मिक्स करें।
3. अब इस मिश्रण को पैन में डालें और हिलाएं।
4. फिर इसमें 2 टेबलस्पून चीनी अच्छी तरह मिक्स करेें और इसे उबाल आने तक पकाएं या फिर जब तक यह गाढ़ा न हो जाएं तब तक पकने दें।
5. चॉकलेटी Oatmeal बन कर तैयार है। अब इसे कोको पाउडर, बादाम पिस्ता और काजू के साथ गार्निश करके सर्व करें।

Related News