22 DECSUNDAY2024 11:43:56 AM
Nari

Children Day: बच्चों के चेहरे पर खुशी लाएंगे ये Theme Cake

  • Edited By neetu,
  • Updated: 14 Nov, 2020 11:20 AM
Children Day: बच्चों के चेहरे पर खुशी लाएंगे ये Theme Cake

14 नवम्बर को हर साल 'बाल दिवस' यानि 'चिल्ड्रन्स डे' के रूप में मनाया जाता हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों के इस दिन को और भी खास बनाने की सोच रहे हैं तो आप उनके लिए केक बना सकती है। इसके अलावा आप उनके लिए थीम केक बनवा कर उन्हें सरप्राइज दे सकती है। इससे उनका यह दिन और भी स्पेशल बन जाएगा। तो चलिए देखते हैं 'चिल्ड्रन्स डे' के लिए कुछ खास थीम केक डिजाइन्स। 

PunjabKesari

आइसक्रीम कोन में क्रीम भर कर उसे केक के ऊपर रख सकते हैं। 

PunjabKesari

बच्चों के फेवरेट कार्टून का भी केक बनवाना सही रहेगा। 

PunjabKesari

खासतौर पर बच्चों को डोरेमोन कार्टून काफी पसंद होने से इसके डिजाइन का केक बनवाना बेस्ट रहेगा। 

PunjabKesari

कलरफुल डिजाइन का केक भी अच्छा लगेगा।

PunjabKesari

आप अपनी बेबी गर्ल के लिए इस केक को चुन सकती है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

बच्चों की फोटो बनाकर उसपर Children Day लिखना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

क्रीम से बच्चों के कार्टून भी अच्छे लगेंगे। 
PunjabKesari

अपनी नन्ही-सी परी के लिए चूज करें ये क्यूट डोल केक।

PunjabKesari

अगर आपके बच्चे को मिक्की माउस पसंद है तो उसके लिए ऐसा केक बनवाना बिल्कुल परफैक्ट है।

PunjabKesari

टॉय केक बनवाने के लिए कुछ ऐसा बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

Related News