22 DECSUNDAY2024 10:54:10 PM
Nari

Ritesh Sidhwani B'day Bash: ग्लैमर अंदाज में पहुंचे सितारे, Sid-Kiara ने लूटी महफिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Aug, 2023 12:46 PM
Ritesh Sidhwani B'day Bash: ग्लैमर अंदाज में पहुंचे सितारे, Sid-Kiara ने लूटी महफिल

बीटाउन में आए दिन पार्टीज होती है कल रितेश सिधवानी का बर्थ-डे बैश रहा, जहां बीटाउन हस्तियां सज धज कर पहुंची। इस दौरान सभी का ग्लैमर अवतार एक दूसरे पर भारी पड़ता दिखा, चलिए देखते हैं किसका लुक रहा शानदार। 

PunjabKesari
शुरूआत करते है बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी सिद्धार्थ कियारा से…सिड बीच वाइब्ज़ देने वाली शर्ट पहने कूल लग रहे थे तो कियारा फ़्लोरल फ़्रॉक में लाइमलाइट बटौरती नजर आई।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

अमृता अरोड़ा और करिस्मा कपूर दोनों ही ब्लैक ड्रेस में नजर आई। करिश्मा की गोल्डन ब्लैक मैक्सी ड्रेस काफ़ी लूज लग रही थी। अमृता ब्लैक शिमरी ड्रेस में दिखी लेकिन ज़्यादा इम्प्रेस नही कर पाई।

PunjabKesari
अनन्या पांडे, अपने पापा चंकी पांडे के साथ वाइट टविन्निंग कर पहुंची। अनन्या की ड्रेस शॉर्ट थी और स्लीव्ज़ ग्लव्ज़ स्टाइल में थी। चंकी फ़्लोरल बीच स्टाइल शर्ट पहने दिखे।

PunjabKesari
बेबी डॉल कणिका कपूर शिमरी सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में दिखी, उनकी मैचिंग ट्रांसपेरेंट हील्ज़ पर भी सबकी नज़रें टिकी थी।

PunjabKesari

सुजेन खान अपने bf अरसलन गोनी के साथ स्पॉट हुई और वह भी ब्लैक कलर की स्कर्ट और टॉप में नजर आई।

PunjabKesari

श्वेता बच्चन अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी एंजोय करने पहुँची। मां बेटी दोनों ने वन पीस ड्रेस पहनी जबकि अगस्त्य केजुअल लुक में ही दिखे।

PunjabKesari

पार्टी में सोहा वन पीस ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने पति कुणाल और समीर सोनी व नीलम कोठारी के साथ एंटर करते दिखे। नीलम भी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में ही नजर आई।

 

पार्टी में  रणवीर बाबा एक दम एनर्जेटिक अंदाज में दिखे। वही मनीष मल्होत्रा, करण जौहर महीप कपूर और संजय कपूर के साथ पोज देते पार्टी में एंटर हुए।पार्टी में डीनो मोर्या, सिद्धांत चतुर्वेदी और कई स्टार्स भी नजर आए। चलिए पार्टी में पहुंचे स्टार्स की एक झलक दिखाते हैं
 

Related News