15 NOVFRIDAY2024 2:38:55 AM
Nari

Name Astrology: पार्टनर को रानी की तरह रखतें हैं ये लड़के, होते हैं बेहद रोमांटिक!

  • Edited By neetu,
  • Updated: 21 Feb, 2022 11:39 AM
Name Astrology: पार्टनर को रानी की तरह रखतें हैं ये लड़के, होते हैं बेहद रोमांटिक!

लड़कियों को ऐसे लड़कों की तलाश रहती है जो केयरिंग व रोमांटिक हो। वे हर काम व जरूरत के समय उनका साथ निभाएं। असल में, ऐसे पार्टनर के साथ ही जिंदगी हंसी-खुशी से बीत सकती है। वहीं ज्योतिषशास्त्र अनुसार, कुछ अक्षर से नाम शुरु होने वाले लड़के स्वभाव से केयरिंग व रोमांटिक होते हैं। वे पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात व जरूरत का खास ध्यान रखते हैं। हम यूं भी कह सकते हैं कि ये अपने पार्टनर को रानियों की तरह रखते हैं। ऐसे में इनकी लव व मैरिड लाइफ खुशनुमा बीतती है। चलिए जानते हैं उन लड़कों के बारे में...

जिनका नाम B से शुरू होता हो

ज्योतिष शास्त्र अनुसार, B नाम वाले लड़के केयरिंग व रोमांटिक नेचर के होते हैं। ये अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात व जरूरत का खास ध्यान रखते हैं। इनके लिए इनका पार्टनर बेहद मायने रखता हैं। ऐसे में ये उनकी हर जरूरत व ख्वाहिश को पूरा करने में जी-जान लगा देते हैं। इनके केयरिंग स्वभाव के चलते लड़कियां इनसे जल्दी ही आकर्षित हो जाती है।

PunjabKesari

जिनका नाम C से शुरू होता हो

वैसे तो इस अक्षर के नाम वाले लड़के कम ही होते हैं। मगर ये रिश्ते निभाने सबसे ऊपर माने जाते हैं। ये साथी की हर खुशी का खास ध्यान रखते हैं। ये ज्यादा से ज्यादा समय पार्टनर के साथ बीताना पसंद करते हैं। ऐसे में ये बेस्ट हसबैंड माने जाते हैं। वहीं केयरिंग व रोमांटिक नेचर से लड़कियां जल्दी ही इंप्रेस हो जाती हैं।

जिनका नाम K से शुरू होता हो

ज्योतिष शास्त्र अनुसार, K अक्षर से नाम शुरू होने वाले लड़के पार्टनर का खास ख्याल रखते हैं। ये साथी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। घूमने-फिरने के शौकीन होने से ये पार्टनर के साथ अलग- अलग जगहों की सैर करते हैं। इनके स्टाइल व रोमांटिक नेचर के चलते लड़कियां जल्दी ही इनसे इंप्रेस हो जाती हैं।

PunjabKesari

जिन लड़कों का नाम M से शुरू होता हो

इस नाम के लड़के जब किसी रिश्ते में पड़ते हैं तो उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। इसके साथ ही ये ऐसे पार्टनर की तलाश में होते हैं जो इन्हें बेहद प्यार करें। स्वभाव से रोमांटिक होने से इन्हें फ्लर्ट करना पसंद होता हैं। ये अपने जीवनसाथी की केयर एक बच्चे की तरह करते हैं। ऐसे में इनकी पार्टनर खुद को लक्की समझ सकती हैं।

pc: freepik, pinterest

Related News