22 DECSUNDAY2024 2:26:52 PM
Nari

OOps ये क्या हो गया! रैंपवॉक पर गाते गाते चलते-चलते धड़ाम से गिर गई मोहतरमा...काजोल का भी फिसल गया प

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Jan, 2021 01:45 PM

बॉलीवुड के किस्से रिलेशनशिप से जुड़े हो या उप्स मूमेंट्स से, लोग अच्छा-खासा इंट्रस्ट दिखाते हैं। भई ये भी हमारी तरह आम ही लोग हैं, इनके साथ भी कभी कभार जाने-अनजाने में ऐसे किस्से घटित हो जाते हैं जो लाइमलाइट में छा जाते हैं। कुछ ऐसे ही वाक्या आज हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे जिसके कोई शूटिंग तो कोई इवेंट के दौरान चलते-चलते गिर गया हालांकि खुद को फिर से संभाल लेना इन्हें बखूबी आता है तो चलिए डालते हैं इन वीडियो पर एक नजर

PunjabKesari

काजोल के नाम तो भई पब्लिक में गिरने का रिकॉर्ड है वह एक नहीं कई बार फिसल चुकी हैं अब गलती एक्ट्रेस की या उनकी हाई हील्स की यो तो वहीं जाने

PunjabKesari

डॉली बिंद्रा अपने भारी-भरकम शरीर के साथ गिर गई फिर उन्हें सहारा देने आए दो तीन लोग। तो वहीं, पुनम ढिल्लो भी रैंपवॉक के दौरान स्टेज पर गिर गई थी क्योंकि उनकी साड़ी का लटकन ही उनकी हील्स के नीचे आ गया जिससे उनका बेलेंस बिगड़ गया। ऐसा ही कुछ यामी के साथ भी हुआ था।

PunjabKesari

PunjabKesari

चलिए कुछ उप्स मूमेंट क्लिपिंग आपको दिखाते हैं जो काफी चर्चित हुए।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

हालांकि ऐसा होना स्वाभविक है लेकिन रैंप पर चलते हुए जब एक्ट्रेस ऐसे वाक्या का शिकार होती हैं तो वह खुद का कॉंफिडेंट लूज होने नहीं देती जो बड़ी बात है।

Related News