11 OCTFRIDAY2024 3:15:51 PM
Life Style

मनीष मल्‍होत्रा की पार्टी में पहुंची  बी-टाउन की हसीनाएं, मलाइका ने लूटी लाइम लाइट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Sep, 2021 11:01 AM
मनीष मल्‍होत्रा की पार्टी में पहुंची  बी-टाउन की हसीनाएं, मलाइका ने लूटी लाइम लाइट

बॉलीवुड की हाउस पार्टियों का अकसर फैंस को इंतजार रहता है। इन parties में सिलेब्रिटीज एकदम अलग अंदाज में नजर आते हैं। बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने देर रात अपने घर पार्टी रखी, जो बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी रही। बॉलीवुड का गर्ल गैंग करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा का अंदाज देखने लायक था। 

PunjabKesari

इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें मलाइका अरोड़ा का अंदाज सब पर भारी पड़ता दिखाई दिया। इस बार गर्ल गैंग में करीना कपूर दिखाई  नही दी। वह बर्थड के लिए मालदीव गई थीं, जहां से वह शाम को ही लौटी हैं।

PunjabKesari

इस दौरान  करण जौहार  ब्लैक आउटफिट्स पार्टी में पहुंचे तो वहीं करिश्मा कपूर भी कैजुअल लुक में नजर आई। ब्लैक आउटफिट के साथ  करिश्मा ने छोटा सा हैंडबैग कैरी किया था, जो काफी attractive लग रहा था। 

PunjabKesari
वहीं अमृता अरोड़ा सफेद रंग के टॉप में पिंक हील्स को हाईलाइट करती दिखाई दीं। अनन्या पांडे के वन शोल्डर आउटफइट्स ने भी सभी का ध्यान अपनी और खींचा। पार्टी में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी नजर आई। इसके अलावा सीमा खान, महीप कपूर ने बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत की। 

PunjabKesari
 

Related News