23 DECMONDAY2024 4:08:12 AM
Nari

अर्शी खान ने ड्रेस पहन ली इतनी टाईट कि सांस लेना भी हो गया मुश्किल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 26 Feb, 2021 06:16 PM
अर्शी खान ने ड्रेस पहन ली इतनी टाईट कि सांस लेना भी हो गया मुश्किल

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती है। फिलहाल मोहतरमा को लोकखंडवाला में स्पॉट किया गया जहां अर्शी को हद से ज्यादा टाइट कपड़ों में देखकर यूजर्स भी भड़क गए।

PunjabKesari

एक यूजर्स ने अर्शी को कार्टून तक कह डाला। दूसरे ने लिखा-इस खातुन को कोई ड्रेसिंग सेंस सिखा दो Plz 

 

PunjabKesari

 

एक ने लिखा-क्या ब्लाउज और पेटीकोट पहनकर बाहर आई है अर्शी। 

 

PunjabKesari

 

एक यूजर बोला-इतने पैसों का क्या फायदा जब 10 रूपए का मास्क ही पहनना है। दूसरे यूजर ने कहा- इतने टाइट टॉप में कोई कैसे कंफर्टेबल हो सकता है, पता नहीं किसका टॉप पहनकर आई है। 

 

PunjabKesari

 

एक यूजर बोला- OMG इसका टॉप...उसके लिए दुख लग रहा है। इन लोगों को कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं है। ऐसा लग रहा है कि किसी का चोरी किया है वो ऑफ साइज।

 

PunjabKesari

 

वहीं एक ने पूछा- किसका टॉप पहन लिया...idiot woman

खैर, ये तो अर्शी को लेकर लोगों का Point of Views थे लेकिन इस दौरान अर्शी ने बिग बॉस को लेकर भी अपनी Point of Views रखे। जब उनके रूबीना की जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे लगा था अली विनर होगा।

Related News