24 DECTUESDAY2024 7:31:25 AM
Nari

दुनिया के महंगे घरों में से एक है Anil Ambani का बंगला, टैरिस पर है हैलीपैड

  • Updated: 17 May, 2018 10:38 AM
दुनिया के महंगे घरों में से एक है Anil Ambani का बंगला, टैरिस पर है हैलीपैड

अनिल अंबानी का घर दुनिया के सबसे अमीर घरों में से एक है। उनके घर का इंटिरियर किसी राजमहल से कम नहीं है। रहन-सहन की बात करें तो अनिल अंबानी 5000 करोड़ रूपयों से बने आलीशान बंगले में रहते हैं।उनके घर में भी लाखों का डैकोरेशन किया गया है। उन्होंने घर की छत पर हैलीपैड भी बनवाया है।

PunjabKesari

PunjabKesari


अनिल अंबानी का बंगला 'The Sea Wind' दुनिया के सबसे मंहगे घरों में से एक है। 17 मंजिलें इस घर में केवल 4 चार लोग रहते हैं। अनिल अंबानी का घर इतना बड़ा है कि इस में पूरा शहर बस सकता है। 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

खाने के शौकिन अनिल अंबानी ने अपने घर में ही छोटा-सा रैस्टोरेंट टाइप रूम बनाया है। अनिल अंबानी ने घर के डाइनिंग एरिया को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया है। डाइनिंग टेबल पर ऑरेंज कलर की चेयर रखी गई हैं। इसके अलावा पूरे घर में प्राचीन सजावट भी देखने को मिलती है। अनिल अंबानी का घर भले ही पुराने तरीके से सजा है । मगर यहां पर आधुनिक संसाधन भी देखने को मिलते हैं। 

 

PunjabKesari

 

घर की छत पर हैलीपैड के अलावा स्विमिंग पूल भी बनाया गया है। घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लाइटिंग का भी खास ध्यान रखा गया है। घर के कुछ हिस्से पर बुडन फ्लोरिंग करवाई गई है।

 

PunjabKesari


अनिल और टीना अंबानी को आर्ट्स और पेटिंग्स का काफी शौक है। इसी वजह से उनके बंगले में आपको कई सारी पेटिंग्स देखने को मिलेगीं।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News