23 DECMONDAY2024 1:28:29 PM
Nari

'उसने गलत इरादे से छुआ था,' जब 15 साल के लड़के ने सुष्मिता सेन के साथ की थी गंदी हरकत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Nov, 2022 04:14 PM
'उसने गलत इरादे से छुआ था,' जब 15 साल के लड़के ने सुष्मिता सेन के साथ की थी गंदी हरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के लिए तो दुनियाभर में फेमस है ही इसके साथ ही वह अपनी सूझबूझ के लिए भी मशहूर है। चीजों को देखने का और उन पर रिएक्शन देने का एक्ट्रेस का नजरिया सबसे अलग है ऐसा हम नहीं खुद सुष्मिता सेन की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बयां कर रहा है। वो किस्सा जब एक 15 साल के लड़के ने सुष्मिता को गलत इरादे से छूने की कोशिश की थी। चलिए बताते हैं आपको इस किस्से के बारे में...

PunjabKesari

एक इवेंट में सुष्मिता सेन ने इसका जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि 'वहां कई सारे आदमी थे ऐसे में उस लड़के को लगा कि मुझे कुछ पता नहीं चलेगा जैसे ही उसने छुआ मैंने उसका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा। मैंने देखा कि वो तो एक 15 साल का बच्चा है। मुझे गलत तरीके से टच करने पर मैं उसके खिलाफ एक्शन ले सकती थी लेकिन वो सिर्फ 15 साल का था। मैं उसे पकड़कर अपने साथ ले गई और उसे कहा कि अगर मैं इस बारे में सभी को बता दूं तो तुम्हारी जिंदगी का क्या होगा।' सुष्मिता ने आगे कहा, 'पहले उस लड़के ने बहाने बनाना शुरू कर दिया। वह कहने लगा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन तब मैंने उसे कहा कि बेटा किया तो आपने ही है, सच कह बताओगे तो दोनों के लिए अच्छा होगा। फिर उस लड़के ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उसने गलत इरादे से ही छुआ था इस पर मैंने उसे कहा- आपको पता है कि आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी। तब उसने मुझसे वादा किया कि वो फिर कभी दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा।'

PunjabKesari

सुष्मिता ने कहा, 'हमें किसी को उदाहरण नहीं देना बल्कि उसे उसकी गलती के बारे में समझाना है ताकि वो ऐसा दोबारा न करे। मुझे अहसास हुआ कि उस लड़के को किसी ने कभी समझाया ही नहीं होगा। सजा देने से शायद बिगड़ जाता या बदला लेता लेकिन समझाने से वो सुधर गया होगा।'

PunjabKesari

बता दें एक्ट्रेस बनने से पहले सुष्मिता एक मॉडल रहीं और उन्होंने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और इसमें सबसे बड़ी खास बात यह थी कि वह इस खिताब को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थी पहली बार भारत की झोली में यह खिताब आया था। सुष्मिता ने असल जिंदगी में शादी ना करने का फैसला और बिना शादी के बच्चियों को गोद लेने का फैसला किया। इस पर उन्होंने कहा था कि हर अच्छे काम का एक सही वक्त होता है और इसके लिए सब्र करना पड़ता है। वो समय अभी नहीं आया है, लेकिन वो दिन जरूर आएगा।

PunjabKesari

सुष्मिता ने हमेशा ही कहा कि हार नहीं माननी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वह मिस यूनिवर्स के कॉन्टेस्ट के लिए गई तो लोगों ने उन्हें ताने मारे और ऐसी बातें बोली जिससे उनका मनोबल ही गिर जाए लेकिन वह रुकी नहीं। बीते कुछ समय पहले सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर की खबरें सामने आई थी। जिसे एक्ट्रेस ने महज अफवाह ही बताया था।

Related News