22 DECSUNDAY2024 4:31:39 PM
Nani Ma ke nuskhe

Post Holi Tips: चुटकियों में निकल जाएगा चेहरे और बालों से जिद्दी रंग, फॉलो करें एक्सपर्ट के टिप्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Mar, 2022 10:13 AM
Post Holi Tips: चुटकियों में निकल जाएगा चेहरे और बालों से जिद्दी रंग, फॉलो करें एक्सपर्ट के टिप्स

फेस्टिवल ऑफ कलर्स यानि होली मनाना भला किसे नहीं पसंद। होली के दिन हर कोई गुलाल में रंग जाता है लेकिन उत्सव समाप्त होने के बाद चेहरे, बालों पर जिद्दी रासायनिक रंग के दाग से छुटकारा पाना किसी चुनौती से कम नहीं। जरा-सी भी गलती जहां त्वचा पर ड्राईनेस, खुजली और जलन का कारण बन सकती है वहीं इससे बाल भी डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि होली के बाद बालों, स्किन की केयर किस तरह करनी चाहिए ताकि रंगों से कोई नुकसान ना हो।

PunjabKesari

चलिए आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट के मुताबिक, होली के बाद जिद्दी रंग किस तरह छुड़वाने चाहिए।

होली के बाद ऐसे करें स्किन की केयर

1. होली के बीच में बार-बार स्नान या चेहरा ना धोएं। इससे स्किन ड्राई हो सकती है। इसकी बजाए उत्सव पूरी तरह से खत्म होने के बाद स्नान करें।
2. चेहरे को अपने नियमित क्लींजर से साफ करें। गर्म या गुनगुने पानी की जगह ठंडे पानी का प्रयोग करें।
3. चेहरे पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को क्लींजर से साफ करें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
4. होली के बाद स्नान करने के बाद पूरी बॉडी पर मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन में नमी बनी रहे।
5. दही और शहद को गर्दन और चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धोएं। इससे रंग भी निकल जाएंगे और स्किन ड्राई नहीं होगी।
6. चेहरे को ज्यादा रगड़कर साफ ना करें। इससे रैशेज, खुजली और पिंपल्स हो सकते हैं।
7. रासायनिक एक्सपोजर के बाद त्वचा को मेकअप प्रोड्क्ट्स से कुछ ब्रेक दें।
8. होली के बाद कम से कम 4-5 दिन थ्रेडिंग, वैक्सिंग ना करवाएं।

PunjabKesari

नाखून और होंठों की ऐसे करें केयर

1. नाखूनों में से रंगों को अच्छी तरह साफ करें और फिर क्यूटिकल्स या नारियल तेल से मसाज करें। रंग खेलने से पहले लगाई गई नेल पॉलिश को हटाकर नाखूनों को खाली छोड़ दें।
2. होंठों पर लिप बाम, मलाई आदि लगाएं, ताकि वो ड्राई ना हो।

PunjabKesari

होली के बाद ऐसे करें हेयर केयर टिप्स

1.  बालों को धोने से पहले चौड़ी कंघी से उन्हें सुलझा लें। रंग निकालने के लिए जितना हो सके पानी का इस्तेमाल करें। 
2. माइल्ड शैंपू से 1 बार बाल धोएं। बार-बार शैंपू करने से बाल रुखे और कमजोर हो जाते हैं।
3. बालों को पोषण देने के लिए ऑर्गेनिक कंडीशनर लगाना ना भूलें। इसे 10 मिनट लगाएं और फिर बाल धोएं।
4. होली खेलने के बाद दही और शहद मिलाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धोएं। इससे बाल खराब नहीं होंगे और कलर भी अच्छी तरह निकल जाएगा।
5. रंगों से स्कैल्प पर खुजली या जलन हो तो एक मग पानी में 2 बड़े चम्मच सिरका मिलाकर सिर धोएं। आराम ना मिले तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
6. चार बड़े चम्मच दही में मेथी दाना भिगोकर रखें। होली खेलने के बाद इसे सिर पर 30 मिनट लगाएं और फिर बाल धोएं। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे।
7. बाल धोने से बाद हेयर सिरम लगाना ना भूलें। इससे बालों का वॉल्यूम बरकरार रहेगा।
8. बाल सुखाने के हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें बल्कि उन्हें नेचुरली सूखने दें। इससे बाल रुखे व बेजान नहीं होंगे।
9. अगर रंगों से बाल ज्यादा ड्राई हो गए हैं तो बाल सूखने के बाद नारियल या किसी भी गुनगुने तेल से मालिश करें।

PunjabKesari

Related News