28 FEBFRIDAY2025 6:59:45 AM
Life Style

चमत्कार! नयना देवी से मिलने पहुंची ज्वाला माता की ज्योति

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Apr, 2020 11:46 AM
चमत्कार! नयना देवी से मिलने पहुंची ज्वाला माता की ज्योति

हिमाचल प्रदेश के नयना देवी में बीती रात से मौसम बड़ा ही ठंडा हो गया है। अप्रैल के महीने में दिसंबर महीने की सर्दी जैसा एहसास हो रहा था। वहीं शक्ति पीठ नयना दे‌वी मंदिर में एक चमत्कार भी देखने को मिला। दरअसल, प्राचीन समय से ही यहां माता ज्वाला माता की ज्योति माता नयना देवी से मिलने के लिए आती हैं। वहीं श्नद्धालुओं को भी माता के दर्शन करने का मौका मिलता है।

PunjabKesari

देर रात तेज हवाएं चलने लगी और ज्वाला माता की ज्योति नयना देवी से मिलने मंदिर पहुंची। वहां मौजूद श्नद्धालुओं को भी ज्वाला माता की ज्योति के दर्शन का मौका मिला। इसे कलयुग में साक्षात चमत्कार कहा जा रहा है।

PunjabKesari

हालांकि लॉकडाउन के दौरान मंदिर में सिर्फ पंडित जी और कुछ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे, जिन्हें काली माता के मंदिर के पास ज्योति के दर्शन का मौका मिला। दरअसल, प्राचीन काल से यह चमत्कार हो आ रहा है। 

How to reach Naina Devi Temple - ऐसे जाएं नैना देवी ...

बता दें कि नयना देवी मंदिर 51 शक्ति पीठों से एक हैं। यहां माता पार्वती के नैत्र गिरे थे इसलिए इसे नयना देवी मंदिर कहा जाता है। नयना देवी मंदिर हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां हर साल श्नद्धालु भारी संख्या में आते हैं। मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित पवित्र जल का तालाब है। मंदिर के समीप ही एक गुफा है जिसे नयना देवी गुफा के नाम से भी जाना जाता है।

Chandigarh Industrial Visit | INDUSTRIAL TOURS, VISIT, PERMISSION ...

Related News