22 DECSUNDAY2024 9:30:25 PM
Nari

Met Gala में दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने मां के साथ मारी धमाकेदार Entry, देखते रह गए लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 May, 2022 05:52 PM
Met Gala में  दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने मां के साथ मारी  धमाकेदार Entry, देखते रह गए लोग

 दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर काे खरीदने के बाद से ही सुर्खियाें में छाए हुए हैं। अब  सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में पहुंचकर तो उन्होंने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। इस दौरान वह अपनी मां Maye Musk के साथ दिखाई दिए।

PunjabKesari

एलन ने  मस्क मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी 74 वर्षीय मां के साथ धमाकेदार एंट्री कर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इस इवेंट के लिए ब्लैक टक्सीडो विद Coattails और मैच‍िंग बो-टाई को चुना था

PunjabKesari

वहीं एलन की मां और सुपर मॉडल माए मस्क रेड कलर की क्रिसमस वेलवेट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। एंकल लेंथ इस गाउन का फैब्रिक वेलवेट का था, जिसके लेयर्ड मोतियों के नेकलेस  रॉयल लुक दे रही थी।  वहीं हाथ में गोल्ड क्लच उनकी खूबसूरत को और बढ़ा रहा था।

PunjabKesari
मां- बेटी की इस जोड़ी ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए। इवेंट में Elon से ट्व‍िटर के ओनरश‍िप पर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब उन्होंने  खुलकर दिया।

PunjabKesari
 दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने अपने जवाब में कहा- वे पूरी दुनिया को ट्विटर पर लाना चाहते हैं, इसके लिए वे ट्विटर को इंटरेस्टिंग, एंटरटेनिंग और मजेदार बनाने में जुटे हैं।

Related News