23 DECMONDAY2024 5:27:56 AM
Nari

क्या मनीष पॉल फिर होस्ट करेंगे KBC? फोटो शेयर कर दिया Hint

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Oct, 2021 04:44 PM
क्या मनीष पॉल फिर होस्ट करेंगे KBC? फोटो शेयर कर दिया Hint

देश के सबसे लोकप्रिय मेजबानों में से एक, जिसे मंच के सुल्तान के रूप में भी जाना जाता है, मनीष स्वयं अमिताभ बच्चन के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। 2014 में महान अभिनेता के साथ केबीसी के सह-एंकर होने के बाद, मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ क्विज शो के लिए मंच पर लौटने के लिए उत्साह बढ़ाया।
 
अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के सेट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए मनीष पॉल ने कहा, "हां हां हां !!!!! कब? कहां? केसे?क्यों? जल्दी बताऊंगा !! लव यू @amitabhbachchan सर🤗🤗🤗🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤️❤️❤️ #mp #bigb #bachchansir #fanboy #superstar #shehensahaofbollywood"।

PunjabKesari

वर्तमान में, मनीष पॉल अपने पॉडकास्ट के लिए सोशल मीडिया पर एक बड़ी चर्चा बना रहे हैं, विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न व्यक्तित्वों को बातचित के लिए आमंत्रित कर दर्शकों के लिए प्रेरित करने वाली कहानियों को साझा कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

इस समय धर्मा प्रोडक्शंस के 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग कर रहे मनीष पॉल भविष्य में जल्द ही घोषित होने वाली कई दिलचस्प परियोजनाओं को तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

PunjabKesari

Related News