22 DECSUNDAY2024 5:08:06 PM
Nari

ईयररिंग्स ही नहीं, विद्या बालन के नेकलेस भी है बड़े यूनिक( See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 01 Jan, 2020 03:15 PM
ईयररिंग्स ही नहीं, विद्या बालन के नेकलेस भी है बड़े यूनिक( See Pics)

अपनी हर फिल्म में अलग किरदार निभाकर लोगों को दीवाना बनाने वाली विद्या बालन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले कुछ दिनों से ना सिर्फ विद्या के लुक में बदलाव देखने को मिला उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी चेंज हुआ। मगर ड्रेसेज के साथ-साथ उनके ईयररिंग्स व नेकलेस भी चर्चा में आए। खास बात है कि यह एक्ट्रेस गोल्ड या डायमंड से ज्यादा चंकी स्टाइल ज्वेलरी को अहमियत देती हैं जोकि उनको हर ड्रेसअप पर सूट भी कर जाती हैं। बता दें कि ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए डेली रूटीन में पहनने के लिए ऐसी एक्सेसरीज बेस्ट रहती हैं। ईयररिंग्स ही नहीं बल्कि नेकलेस भी कैरी किए अच्छे लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको अभिनेत्री के कुछ नेकलेस डिजाइन्स दिखाते हैं जो आपको भी खूब पसंद आएंगे। 

PunjabKesari

मल्टी लेयर यह नेकलेस साड़ी या सूट दोनों पर सूट करेगा। 

PunjabKesari

वहीं अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो यूं मल्टी लेयर पर्ल नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ताबीज स्टाइल यह चंकी नेकलेस भी साड़ी के साथ खूब सूट करता है। 

PunjabKesari

विद्या का यह गोल्डन नेक पीस बेहद खूबसूरत है। 

PunjabKesari

वहीं यह कलरफुल स्टोन्स वाला नेकलेस भी रॉयल लुक देता हैं। 

PunjabKesari

आप इस नेकलेस को सूट या टॉप के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

यह कॉइन स्टाइल नेकलेस भी काफी यूनिक हैं जिसे हर तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी किया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

यह ब्लू एमरल्ड वाला नेकलेस तो साड़ी के साथ काफी सूट करता है। 

PunjabKesari

अगर आप टेंपल ज्वेलरी पहनने की शौकीन हैं तो यह नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

 

 

Related News