22 DECSUNDAY2024 9:57:36 PM
Nari

Alert Ladies! बिना पीरियड्स इन 10 कारणों से हो सकती है वैजाइना ब्लीडिंग

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Dec, 2020 01:05 PM
Alert Ladies! बिना पीरियड्स इन 10 कारणों से हो सकती है वैजाइना ब्लीडिंग

महावारी के दिनों में वैजाइना ब्लीडिंग होना आम है लेकिन कई बाद महिलाओं को बिना पीरियड्स भी यह समस्या हो जाती है। मगर, अक्सर महिलाएं इसे मामूली समझ अनदेखा कर देती हैं जो बड़ी बीमारियों को न्यौता देता है। वहीं, कई बार बिना कारण वैजाइना रक्तस्राव किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि बिना पीरियड्स वैजाइना ब्लीडिंग होना किन समस्याओं का हो सकता है...

वैजाइना से असामान्य ब्लीडिंग होने के कारण

. पीसीओडी या यूटीआई
. गर्भाशय की दीवार में सूजन
. गर्भाशय में फाइब्रॉइड
. अचानक ज्यादा वजन कम या बढ़ना
. गर्भाशय में पॉलीप्स होना
. गर्भाशय, योनि या अंडाशय का कैंसर होना
. यूट्रस में इंफेक्शन या ट्यूमर होना

PunjabKesari

इसके अलावा वैजाइना में ब्लड डिस्चार्ज के कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जैसे...

1. थायराइड में हार्मोन्स अनियमित होने के कारण भूख में कम या ज्यादा होना, ऐंठन, जोड़ दर्द, बाल झड़ना. वजन बढ़ना या घटाना के साथ असामान्य ब्लीडिंग भी होती है।

2. अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल्स या IUD आईयूडी डिवाइस का यूज कर रही हैं तो भी आपको असामान्य ब्लीडिंग हो सकती है। इसके अलावा यौन संचारित रोग भी इसका कारण हो सकता है।

प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग गर्भपात का संकेत

. प्रेगनेंसी के दिनों में ब्लीडिंग या स्पॉटिंग होना गर्भपात का संकेत हो सकता है। प्रेगनेंसी के शुरुआती 12, 14 या 24 हफ्तों में ब्लीडिंग होना गर्भपात या एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है। ऐसे में आप गायनकॉलिजस्ट से तुरंत संपर्क करें।

. वहीं, प्रेगनेंसी की शुरूआत में हल्की ब्लीडिंग नॉर्मल है, जिसे इंप्लांटेशन ब्लीडिंग कहा जाता है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं।

. इसके अलावा सर्विक्स यानि गर्भाशय ग्रीवा में बदलाव होने के कारण भी प्रेगनेंसी में कभी-कभी ब्लीडिंग हो सकती है।

PunjabKesari

इन बातों का रखें ध्यान

अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान ना दिया जाए तो यह गर्भाश्य को नुकसान पहुंचा सकती है।

. अगर बिना कारण ब्लीडिंग 7 दिन से ज्यादा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
. पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द हो या 90 दिनों से ज्यादा समय तक पीरियड्स ना आए तो अनदेखा ना करें।
. पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने पर भी डॉक्टर से सलाह लें।

PunjabKesari

Related News