09 JANTHURSDAY2025 6:35:30 PM
Nari

एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में Urfi Javed ने ढाया कहर, ब्रालेस लुक को देख फैंस बोलें - "ये लड़की पागल है..."

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Jan, 2022 03:12 PM
एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में Urfi Javed ने ढाया कहर, ब्रालेस लुक को देख फैंस बोलें -

बिग बॉस ओटीटी फेमस उर्फी जावेद भले रियालटी शो में कुछ कमाल ना दिखा पाईं हो लेकिन वो अक्सर अपनी बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। अपने कपड़ों के लेकर हमेशा अलग एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। एक बार फिर वह ब्रा लेस लुक में नजर आईं, जिसे देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि उर्फी किसी की परवाह दिए बिना बिंदास अपने बोल्ड लुक को प्रसेंट करती रहती हैं।

ब्रालेस कोट में नजर आई उर्फी

बता दें कि उर्फी ने अपनी ब्रालेस कोट पेंट की सिजलिंग तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उर्फी ने गुलाबी कलर का पैंट -सूट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने न्यूड ग्लॉसी बेस मेकअप किया है। इसके साथ उन्होंने ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक, मैचिंग पिंक आईशैडो, इंटेंस काजल, मस्कारा - आइलाइनर, लाइट वेव ओपन हेयर के साथ लुक को कंपलीट किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ ट्रेंडी सिल्वर नेकपीस कैरी करके ग्लैम टच दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

सोशल मीडिया पर पोस्ट की सिजलिंग फोटोज

यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी की ड्रेसेस के साथ उनका मेकअप कमाल लग रहा है। मगर, पिंक ब्लेजर के नीचे उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ। आउटफिट के साथ उन्होंने कोई ईनरवियर ना पहनने की वजह से हमेशा की तरह उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। महज कुछ ही मिनटों में उनकी फोटोज को हजारों लोग लाइक व कमेंट कर चुके हैं।

एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये लड़की पागल है पागल है पागल है 😂"। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, "ये अमीर लोग अंदर कुछ पहनते नहीं है क्या?"

PunjabKesari

हालांकि एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'खूबसूरत लग रही हो।' तो अन्य फैन ने लिखा- 'आज तो मैंने भी पिंक टी-शर्ट पहनी है।'

PunjabKesari

Related News