22 DECSUNDAY2024 7:43:06 PM
Life Style

बेहद बोल्ड कपड़ों उर्फी जावेद ने मारे पोज, लोग बोले-  अगर तुम्हारा पर्दा उठ गया तो..

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Dec, 2021 05:42 PM
बेहद बोल्ड कपड़ों उर्फी जावेद ने मारे पोज, लोग बोले-  अगर तुम्हारा पर्दा उठ गया तो..

चर्चाओं में रहना किसे पसंद नहीं है। हर सेलब्रिटी की इच्छा होती है कि दुनिया भर में उसका नाम हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नाम कमाने की बजाय बदनाम हो रहे हैं। इसमें से एक है उर्फी जावेद, जो इन दिनों सिर्फ और सिर्फ अपने  ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। 

 

 बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी उर्फी के कपड़े देख कोई भी शर्म से पानी- पानी हो जाए। हमेशा की तरह इस बार भी  उर्फी बोल्ड आउटफिट पहन कर सड़क पर निकली। उर्फी ने जिस  स्टाइलिश टॉप को पहना है वह  पीछे से पूरा खुला हुआ है। आगे से भी ये टॉप पूरी तरह से ओपन है

 

एक्ट्रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बीच सड़क पोज देती नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने लूज पैंट पहना हुआ है और बालों में बन बना रखा है। 


उर्फी कुछ अजीबोगरीब पहने और लोग कमेंट ना करें ऐसा तो हो नहीं सकता। एक यूजर ने लिखा- अरे बहन थोड़ा सा भी इधर उधर हिल गया तो क्या करोगी, उप्स मूमेंट डाल देगें लोग। 

Related News