09 DECMONDAY2024 6:37:53 AM
Nari

बिना पार्लर जाए दूध की तरह सफेद होगी चेहरे की रंगत, बस लगा लें ये 2 Face pack

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Dec, 2023 11:30 AM
बिना पार्लर जाए दूध की तरह सफेद होगी चेहरे की रंगत, बस लगा लें ये 2 Face pack

अक्सर सांवली महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी स्किन टोन को लाइट करने की कोशिश करती हैं। खासकर इन दिनों जिन महिलाओं की शादी होने वाली है, वो तो कई सारे ट्रीटमेंट भी करवाती है, फिर भी चेहरे पर मनचाहा निखार नहीं आता। ऐसे में बेहतर है कि आप घरेलू नुस्खों को अजमाएं। आज हम आपको बताएंगे स्किन एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए दो ऐसे फेस पैक, जिससे घर बैठे, बिना पैसे खर्च किए आपकी स्किन गोरी होगी और अंदर से निखार और चमक आएगी। 

इन 2 फेस पैक से स्किन टोन होगी गोरी

दही और कॉफी का फेस पैक

दही- 2 चम्मच
कॉफी पाउडर- चुटकी भर

इन दिनों को मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धीरे- धीरे scrub की तरह चेहरे की मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।

PunjabKesari

चावल के आटा का फेस पैक

गेहूं का आटा- 1 चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
कच्चा दूध

गेंहू का आटा, चावल का आटा और कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लिया है। इससे फेस पैक को लगाते हुए चेहरे की मसाज करें और 20 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। 

PunjabKesari

स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह को चावल के आटे का पैक और रात को कॉफी का फेस पैक हर दिन शादी की तैयार कर रही महिलाएं एक महीने तक लगाएं। आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी और स्किन टोन लाइट हो जाएगा।

Related News