23 DECMONDAY2024 1:00:52 AM
Nari

इस बार दो नहीं एक ही दिन होगा कन्या पूजन , अष्टमी-नवमी को लेकर  कंफ्यूजन करें दूर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Oct, 2024 07:04 PM
इस बार दो नहीं एक ही दिन होगा कन्या पूजन , अष्टमी-नवमी को लेकर  कंफ्यूजन करें दूर

नारी डेस्क:  शारदिया नवरात्रि में इस बार अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है। इस साल नवरात्रि 3 अक्तूबर दिन गुरुवार से शुरू हुई है जिसका समापन 11 अक्तूबर को होगा।  वहीं, मूर्ति का विसर्जन 12 अक्तूबर को किया जाएगा। ऐसे में सवाल यह है कि इस बार क्या अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी। आपके इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएगा। 

PunjabKesari

वैदिक पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि हर साल अश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरूआत  10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रही है जिसका समापन अगले दिन 11 अक्तूबर को 12 बजकर 6 मिनट पर होगा। इसके समापन के तुरंत बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 12 अक्तूबर सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर होगी। 

PunjabKesari
उदयातिथि पड़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत 11 तारीख को ही रखा जाएगा, यानी कि कंजक पूजन भी इसी दिन होगा। जो लोग  नवमी में कंजक पूजन करते हैं वह 12 बजे के बाद कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल अष्टमी के दो दिन पड़ रही है। 10 अक्टूबर को सप्तमी तिथि दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है, उसके बाद अष्टमी तिथि प्रारंभ हो रही है।  10 अक्टूबर को अष्टमी का व्रत नहीं रखा जाएगा क्योंकि सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि व्रत निषेध माना गया है। 

PunjabKesari
. इस साल 11 अक्टूबर को अष्टमी युक्त नवमी है. क्योंकि, नवमी 12 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 52 मिनट तक रहेगी, इसलिए आप सुबह अष्टमी व्रत का पारण कर सकते हैं। 12 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 52 मिनट के बाद दशमी तिथि प्रारंभ हो रही है। 

Related News