23 DECMONDAY2024 1:47:36 PM
Nari

बेड पर बैठें या सोफे पर, देखिए Sofa Cum Bed सबसे स्टाइलिश डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Dec, 2020 01:04 PM
बेड पर बैठें या सोफे पर, देखिए Sofa Cum Bed सबसे स्टाइलिश डिजाइन्स

समझ नहीं पा रहे हैं कि कमरे में सोफा रखें या बेड तो परेशान ना हो। एक छोटे से बेडरूम को फर्नीचर के जरिए क्रिएटिव बनाया जा सकते हैं, बस आपको जरूरत है फर्नीचर पर ध्यान देने की। यहां हम आपको कुछ सोफा कम बेड डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपके कमरे में फिट भी हो जाएंगे और ज्यादा जगह भी नहीं घेरेंगे। यहीं नहीं, स्टाइल और कम्फर्ट के हिसाब से भी यह आपको खूब पसंद आएंगे। मार्केट में नए-नए क्रिएटिव डिजाइन्स के सोफा सेट मिल जाएंगे।

PunjabKesari

हालांकि आप इन्हें कमरे के अलावा लिविंग या ड्राइंग रूम में भी लगा सकते हैं। अगर घर में मेहमान ज्यादा हो जाए तो आप इन्हें आसानी से फोल्ड करके बेड में बदल सकते हैं, वहीं फैमिली के साथ टीवी देखना हो या गपशप मारनी हो तो आप इन्हें सोफा बना सकते हैं।

PunjabKesari

सोफा-बेड खरीदते वक्त कमरे के इंटीरियर का भी ध्यान रखें और बाकी सामान से कॉम्प्लिमेंट करता हुआ सोफा-बेड सेट ही लें।

PunjabKesari

इसके अलावा बेड खरीदते समय ध्यान रखें कि वो बैठने व लेटने दोनों में कम्फर्टेबल हो। इसके लिए आप इन्हें खोलकर अच्छी तरह चेक कर लें।

PunjabKesari

तो चलिए देखते हैं सोफा कम बेड के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने कम्फर्टे, स्टाइल और जगह के हिसाब से खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

Contemporary Sofa Bed

PunjabKesari

Multipurpose Sofa Cum Bed

PunjabKesari

Toddler sofa cum bed

PunjabKesari

Modern Sofa Bed

PunjabKesari

Pull-push sofa bed

PunjabKesari

Extended sofa bed

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News