08 MAYWEDNESDAY2024 4:05:57 AM
Nari

यूं करें चावल के पानी का इस्तेमाल, स्किन करेगी नेचुरली ग्लो

  • Edited By neetu,
  • Updated: 12 Jun, 2020 01:01 PM
यूं करें चावल के पानी का इस्तेमाल, स्किन करेगी नेचुरली ग्लो

चावल को तो वैसे खाने के लिए यूज किया जाता है। मगर इसमें पाएं पोषक तत्वों के कारण यह सेहत के साथ स्किन पर निखार लाने में भी मदद करता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करने पड़ेगी। बस चावल का पानी तैयार करना होगा। हमारी स्किन के लिए चावल का पानी बहुत फायदेमंद होता हैं। यह चेहरे से जुड़ी बहुत सी समस्याओं से राहत दिलाता है। आप इसे फेस पैक, स्किन टोनर, स्क्रबर आदि की तरह से यूज कर सकते है। इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने के साथ स्किन हाइड्रेट भी होती है। साथ ही सभी पोषक तत्व मिलने से स्किन बनी रहती है। तो आइए जानते है चावल का पानी बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में...

चावल का पानी बनाने का तरीका

. सबसे पहले चावल साफ कर धो लें।
. अब उसे 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें।
. जब चावल अपना पानी छोड़ देगा तो पानी का रंग सफेद हो जाएंगा।
. इस तैयार पानी को कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं या फिर इसके पानी से मुंह धोएं। 

rice water,nari

आप इसे किसी भी पैक में मिक्स कर भी लगा सकते है। 

नमी पहुंचाएं

चावल के पानी में अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाएं जाते है। ऐसे में यह ड्राई पड़ी स्किन को नमी पहुंचाकर ग्लो जगाता है। 

नेचुरल निखार दिलाएं

धूल, मिट्टी, सनटैन के कारण त्वचा का डल और डार्क नजर आने लगती है। ऐसे में चावल के पानी से मुंह धोने से नेचुरल निखार आने में मदद मिलती है। 

skin care,nari

स्किन पोर्स करें टाइट

यह एक अच्छे स्किन टोनर की तरह काम करता है। स्किन की गहराई से सफाई कर डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। साथ ही स्किन पोर्स में मौजूद गंदगी को अच्छे से साफ कर पोर्स टाइट करता है। 

पिंपल्स होते है दूर

चावल के पानी को रूई में भिगोकर चेहरे पर टोनिंग करने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। 

skin care,nari

टैनिंग हटाएं

ज्यादा देर धूप में रहने से सनटैन हो जाता है। स्किन झुलस सी जाती है। साथ ही स्किन पर खुजली व जलन भी होती है। ऐसे में चावल के पानी से मुंह धोने से सनबर्न की परेशानी से राहत मिलती है। 
 

Related News