22 DECSUNDAY2024 11:32:50 PM
Nari

हर लड़की को पसंद आएंगे Thumb Ring के ये सिंपल डिजाइन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 22 Apr, 2021 05:01 PM
हर लड़की को पसंद आएंगे Thumb Ring के ये सिंपल डिजाइन

फैशन के मामले में लड़कियां खुद को एकदम परफेक्ट रखना पसंद करती है। ऐसे में ड्रेस हो या ज्वैलरी वे हर चीज मैचिंग हो ट्रेंड के हिसाब से कैरी करती है। बात अगर रिंग्स की करें तो लड़कियों को रिंग पहनना अच्छा लगता है। मगर आज हम आपके लिए खास अंगूठे में पहनने के लिए 'Thumb Ring' की डिजाइन लेकर आए हैं। इसे आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से वियर कर सकती है।

PunjabKesari

अगर आप कॉलेज गर्ल है तो ऐसा डिजाइन चुन सकते हैं। 

PunjabKesari

ये पहने में कंफर्टेबल भी रहेगी। 

PunjabKesari

किसी फंक्शन के लिए यह thumb ring एकदम सही रहेगी। 

PunjabKesari

आप पार्टनर के साथ मैचिंग रिंग भी ले सकते हैं। 

PunjabKesari

ड्रेस से मैचिंग भी Thumb Ring आपको आसानी से मिल जाएगी। 

PunjabKesari

सिल्वर में यह डिजाइन सही रहेगा। 

PunjabKesari

रिंग में स्टोन भी सुंदर लगेंगे। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

Related News