22 DECSUNDAY2024 9:52:16 PM
Nari

Decor Ideas! शेल्फ प्लांट से बढ़ाए घर की शोभा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Oct, 2020 02:39 PM
Decor Ideas! शेल्फ प्लांट से बढ़ाए घर की शोभा

बड़े घर में रहने वाले लोग तो आंगन में बगीचा बना लेते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं। यही वजह है कि घर में स्पेस की कमी के चलते कुछ लोगों का बगीचे का सपना अधूरा रह जाता है। परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आप क्रिएटिव शेल्फ के जरिए भी घर की ग्रीन लुक दे सकते हैं। अगर घर में गार्डन नहीं बना सकते तो शेल्फ प्लांट से घर की सजावट करें।

PunjabKesari

इससे ना सिर्फ माहौल पॉजिटिव, वातावरण शुद्ध होगा बल्कि आपके घर को भी डैकोरेटिव लुक मिलेगी।

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि आप इसे अपनी कमरे या घर की स्पेस के हिसाब से बनवा सकते हैं। वहीं, मार्केट में भी आपके घर के हिसाब से शेल्फ मिल जाएगी, जिससे आप सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं शेल्फ प्लांट डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

सीढ़ी स्टाइल प्लांट शेल्फ

PunjabKesari

हार्ट शेफ शेल्फ डिजाइन पर सजाएं पौधें

PunjabKesari

आप चाहें तो पुरानी सीढ़ी का इस्तेमाल भी शेल्फ प्लांट के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

किचन के लिए बेस्ट रहेंगी ऐसी प्लांट शेल्फ

PunjabKesari

आप चाहे तो पुराने वॉक्स का इस्तेमाल शेल्फ अलमीरा बनाने के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

हैंगिग राउंड शेप प्लांट शेल्फ

PunjabKesari

वॉल प्लांट शेल्फ

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News