29 MARSATURDAY2025 10:10:11 PM
Nari

रिया की जमानत से नाराज शेखर सुमन बोले- THE END घर चलें?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Oct, 2020 04:39 PM
रिया की जमानत से नाराज शेखर सुमन बोले- THE END घर चलें?

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने से ज्यादा हो चले हैं। लेकिन इस केस में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। सुशांत के फैंस और उनके परिवार वालों के अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जो एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इन्हीं में से एक एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए जंग शुरू की थी, जो अभी तक चल रही है।

PunjabKesari

इसी बीच रिया चक्रवर्ती को दी गई जमानत पर शेखर सुमन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिया को जेल से जमानत मिल गई। सीबीआई और एम्स की रिपोर्ट पर कोई विरोध नहीं किया गया। मिरांडा और दिपेश को भी जमानत दी गई। कोई दूसरी फोरेंसिक टीम नहीं बनाई जाएगी। THE END घर चलें?' 

 

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा, 'सुशांत का मामला शांत ना हो इसलिए हम सब का अशांत रहना जरूरी है। लेकिन रास्ता बहुत जटिल और कठिन हो चुका है। देश के दूसरे मामलों के आगे ये केस पीछे हो चुका है जो स्वभाविक है। अब क्या? और कब तक? ये एक बड़ा सवाल है।' 

 

बता दें शेखर सुमन ने सुशांत की फॉरेंसिंक रिपोर्ट सामने आने के बाद अपना नाराजगी जताई थी। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा था, 'AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुझे पता था ऐसा ही होना है। ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी। ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था। दुखी हूं, दिल टूट गया है।'

Related News