21 DECSATURDAY2024 10:47:25 PM
Nari

ये छिछोरी हरकतें देखकर Salman भाई को भी आ गई शर्म, लोगों ने क्यों किया Shehnaaz Gill को Troll

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 May, 2022 03:53 PM
ये छिछोरी हरकतें देखकर Salman भाई को भी आ गई शर्म, लोगों ने क्यों किया Shehnaaz Gill को Troll

सोमवार की रात को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने ईद के मौके पर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी जिसमें बॉलीवुड के नामी सितारे खूबसूरत देसी अवतार में शिरकत किए नजर आए। कियारा, जैकलीन, हुमा, सोनाक्षी, दीपिका जैसे हसीनाएं वहां पहुंची थी लेकिन शहनाज गिल इस पार्टी नाइट की सारी लाइमलाइट बटौर ले गई। सलमान खान उन्हें बाहर तक छोड़ने पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान शहनाज गिल काफी ट्रोल भी हो रही हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

दरअसल, शहनाज की सलमान खान के साथ पार्टी से बाहर निकलते समय की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह सलमान खान के साथ ही नजर आ रही थी लेकिन यूजर्स शहनाज को ये कह कर ट्रोल कर रहे हैं कि शहनाज का बिहेवियर सलमान खान को लेकर सही नहीं था और वह कुछ ज्यादा ही छिछोरी हरकतें कर रही थी। चलिए आपको कुछ ऐसे ही कमेंट्स दिखाते हैं

PunjabKesari

एक यूजर ने कहा- सोशल मीडिया ड्रामा सलमान को भी ये छिछोरा बिहेवियर  देखकर शर्म आ रही है। 

वहीं दूसरे ने कहा- बिलकुल सही, ये है ही छिछोरी 

एक ने कहा- बहुत चिपकू है इसको तो बस लड़कों से चिपकने को दे दो...

PunjabKesari

अन्य यूजर ने कहा- शी ईज...एक्टिंग लाइक ए छिछोरी, ओवर एक्टिंग की दुकान 

एक ने कहा- सच में ये क्या नाटक कर रही है...गार्ड को बोलो इसको बाहर निकालें...

हालांकि शहनाज के चाहने वालों ने इन सबका मुंहतोड़ जवाब भी साथ ही के साथ दिया। 

शहनाज की सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा- अरे उसको इमोशनल स्पोर्ट चाहिए, उसको मिल रहा है तो तुम लोग क्यों परेशान हो रहे हो?? सिद्धार्थ के पीछे रोकर जिंदगी निकाल दे क्या...??? अच्छा है वो खुश तो रह रही है ...

PunjabKesari

वहीं एक ने कहा कि वह हमेशा सलमान खान को सर कहकर रिस्पेक्ट देती हैं।cutest bond ❤️❤️❤️

क्या आपको भी लगा कि शहनाज गिल कुछ ज्यादा ही ओवर कर गई या ये सलमान और शहनाज का क्यूट सा बोन्ड हैं जो कइयों को तो पसंद आया लेकिन कईयों को ओवर लगा। 

इस बारे में आपको क्या लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।  

 

Related News