23 DECMONDAY2024 6:07:15 AM
Nari

'काश के आप की परवरिश ..!' शिव भक्ति करती Sara Ali Khan पर भड़के ट्रोलर्स ने पार की सारी हदें

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 31 May, 2023 01:28 PM
'काश के आप की परवरिश ..!'  शिव भक्ति करती  Sara Ali Khan पर भड़के ट्रोलर्स ने पार की सारी हदें

इन दिनों सारा अली खान और विक्की कौशल अपने नई फिल्म जरा हटके, जरा बचके का जोरदार प्रोमोशन कर रहे हैं।  इसके लिए वो ना सिर्फ शहर-शहर घूम रहे हैं बल्कि मंदिरों तक में दर्शन करके भगवान से फिल्म हिट करवाने की कामना कर रहे हैं। इस कड़ी में हाल ही में सारा और विक्की लखनऊ के एक शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे और भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर बैठे दिखाई दिए। हालांकि कुछ लोगों को सारा का मंदिर में जाना कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने एक्ट्रेस की इस बात पर क्लास लगा दी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

शिव जी की पूजा करने पर ट्रोल हुई सारा

दरअसल विक्की और सारा अपनी नई फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली है और इस मौके पर वो शिव मंदिर पहुंचे। जहां सारा व्हाइट टैक्सचर के सूट सलवार में काफी एलिगेंट दिख रही थीं। वहीं विक्की ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट में हैंडसम लगे। दोनों ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा करके भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।  मंदिर में दर्शन के बाद सारा अपनी तस्वीरों सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा – ‘जय भोलेनाथ’। दोनों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुईं तो सारा के मुस्लिम फैन्स को ये पसंद नहीं आया और यूजर्स ने सारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

यूजर ने लगाई क्लास

एक यूजर ने लिखा - 'सारा कितनी बेशर्म हो तुम।'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा - 'काश के आप की परवरिश अच्छे से हुई होती सारा'

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने आगे बढ़ते हुए कहा- 'लानता है तुम्हारी जिंदगी पर सारा'।

PunjabKesari

इसके अलावा भी सारा ट्रोल करते हुए कई कमेंट देखने को मिले।

PunjabKesari

2 जून को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि सारा और विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में एक कपल की लव रिलेशन और डिवोर्स के इर्द गिर्द कहानी को बुना गया है। फिल्म में सारा सौम्या और विक्की कपिल का किरदार निभा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Related News