23 DECMONDAY2024 3:33:57 AM
Nari

विनर बनते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आई Rubina, यूजर्स बोले Cheater और Dramebaaz

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 22 Feb, 2021 11:50 AM
विनर बनते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आई Rubina, यूजर्स बोले Cheater और Dramebaaz

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की टॉफी अपने नाम की। कल शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें टॉप 3 में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली पहुंचे थे। रुबीना शो की स्ट्रॉग दावेदार थी और पहले ही यह संभावना जताई जा रही थी कि एक्ट्रेस ही इस सीजन की विनर बनेंगी। 36 लाख प्राइज मनी जीतकर रुबीना अपने घर पहुंची। विनर बनने के बाद जहां रुबीना को कई लोगों ने बधाई दी वही वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई।

विनर बनते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आई एक्ट्रेस

लोगों ने रुबीना को जमकर ट्रोल किया। किसी ने उन्हें cheater कहा तो किसी ने Fixed winner। एक यूजर ने लिखा, शो की शुरुआत में ही मेकर्स ने तय किया था कि रुबीना विनर बनेगी बस 4 महीने ड्रामा चला और हमारा टाइम खराब किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

एक ने लिखा, आखिर में वोटिंग लाइन्स क्यों खोली गई, मजाक ही था पूरा शो
PunjabKesari

अन्य ने कहा, राहुल इस टॉफी का हकदार था

एक ने लिखा, सब कुछ तय होता है पहले ही, फालतू में लोगों को पागल बनाते हैं

एक ने लिखा, सबको पहले ही पता था यह जीतने वाली है

एक यूजर ने तो रुबीना को डरामेबाज भी कह डाला

एक ने  लिखा, सबको पता था कि यही जीतने वाली है
PunjabKesari

एक यूजर ने रुबीना को नेगटिव इंसान कहा और लिखा, ये कैसे ट्रॉफी जीत सकती है

एक ने लिखा, राहुल हमारे लिए विनर है।

भले ही लोग रुबीना को ट्रोल कर रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस के फैंस उनकी जीत से काफी खुश हैं। बता दें कि राखी सांवत भी टॉप 5 में पहुंची थी लेकिन 14 लाख लेकर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। वही कम वोट के चलते अली भी इस रेस से बाहर हो गए।

Related News