22 DECSUNDAY2024 3:57:53 PM
Nari

Festive Vibes: स्टाइल Icon रुबीना ने साड़ियों को दिया माॅडर्न टच

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Aug, 2021 06:38 PM
Festive Vibes: स्टाइल Icon रुबीना ने साड़ियों को दिया माॅडर्न टच

बिग बाॅस 14 की विनर रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। बिग बाॅस में रहकर रुबीना ने नए फैशन गोल्स सेट किए हैं। वह शो में अपने लुक और हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई दी थी। वहीं फैंस को उनका ट्रेडिशनल लुक भी काफी पसंद आया। सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं बल्कि साड़ियों में भी रुबीना काफी गाॅर्जियस लगती हैं। साड़ी को नए अंदाज से कैरी करना रुबीना को बड़े अच्छे से आता है। 

PunjabKesari

अगर आप भी साड़ी को एक ही तरीके से कैरी कर बोर हो गई हैं तो रुबीना की साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं। आपको रुबीना की साड़ियों से लेकर ब्लाउज में माॅडर्न टच दिखेगा। तो चलिए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की साड़ियों की क्लेक्शन पर...

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद जैकेट

PunjabKesari

इंडो-वेसटर्न स्टाइल रफ्फल साड़ी

PunjabKesari

प्रिंटेड साड़ी विद नेट स्लीव्स ब्लाउज

PunjabKesari

शीर साड़ी 

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

PunjabKesari

प्रिंटेड साड़ी विद बैलून स्लीव्स ब्लाउज

PunjabKesari

सिल्क साड़ी 

PunjabKesari

जैब्रा प्रिंट साड़ी

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

Related News