नारी डेस्क: सर्दी हो या गर्मी बॉडी पर टैनिंग की समस्या हमेशा रहती है, जिसके चलते चेहरा डल और ड्राई नजर आने लगता है। अगर आप भी इस समस्या से जल्द से जल्द राहत पाना चाहती हैं ताे रोस्टेड हल्दी बेस्ट ऑप्शन है। हल्दी को हल्का सा भूनकर त्वचा पर लगाने से उसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण बढ़ जाते हैं। इससे टैनिंग, पिगमेंटेशन और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं में राहत मिलती है। यहां जानिए इसके और भी फायदे।
यह भी पढ़ें: लो जी, आ गए ऐश्वर्या-अभिषेक एक साथ !
रोस्टेड हल्दी के फायदे
टैनिंग करे कम : रोस्टेड हल्दी त्वचा की रंगत को हल्का करने और टैनिंग हटाने में मदद करती है।
पिंपल्स और एक्ने का इलाज: इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को दूर रखते हैं और त्वचा को साफ करते हैं।
रूखी और बेजान त्वचा में निखार: हल्दी त्वचा में नमी बनाए रखती है और इसे मुलायम बनाती है।
झुर्रियों को करे कम : इसके एंटीऑक्सीडेंट एजिंग को धीमा करने में मदद करते हैं।
पिगमेंटेशन को करे कम : रोस्टेड हल्दी में मौजूद गुण त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करते हैं।
यह भी पढ़ें: सबके लिए सही नहीं है सरसों का साग
रोस्टेड हल्दी के साथ कौन सी चीजें मिलानी चाहिए?
दूध: दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करके टैनिंग हटाने में मदद करता है। 1 चुटकी रोस्टेड हल्दी में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है और हल्दी के साथ मिलकर टैनिंग कम करता है। रोस्टेड हल्दी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं।
बेसन और दही: बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, और दही त्वचा की रंगत निखारती है। 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी रोस्टेड हल्दी मिलाएं।
शहद: शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है और हल्दी के साथ मिलकर इसे चमकदार बनाता है। हल्दी में शहद मिलाकर सीधे चेहरे पर लगाएं।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।
2. हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
3. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
नोट: अगर आपकी त्वचा संवेदनशील (सेंसिटिव) है, तो हल्दी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।