23 DECMONDAY2024 12:26:50 PM
Nari

सुशांत की विसरा रिपोर्ट में जहर की जांच, कबूलनामे के बाद रिया की होगी गिरफ्तारी !

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Sep, 2020 03:08 PM
सुशांत की विसरा रिपोर्ट में जहर की जांच, कबूलनामे के बाद रिया की होगी गिरफ्तारी !

सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ की जा रही है। बीते दिन रिया को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन एनसीबी की टीम रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं थी। जिसके बाद आज फिर से रिया को पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस बुलाया गया। जहां रिया से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

PunjabKesari

दिशा सालियान को लेकर बड़ा खुलासा 

खबरों की मानें तो अगर रिया ड्रग्स की दोषी पाई जाती हैं तो गिरफ्तारी तय है। दरअसल, बीते दिन हुई पूछताछ में रिया ने कबूल किया है कि वो अपने भाई शौविक के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवा रहीं थीं। वहीं रिया से किए जा रहे सवाल-जवाब के बीच सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक दिशा की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम भगवती अस्पताल में हुआ था। अब जब अस्पताल से दिशा के पोस्टमार्टम के बारे में पूछा गया तो वहां के स्टाफ ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। जिससे इस मामले में शक और भी गहराता जा रहा है। 

PunjabKesari

सुशांत के विसरा रिपोर्ट की होगी जांच 

वहीं खबरों की मानें तो सुशांत के विसरा रिपोर्ट की दोबारा से जांच की जाएगी। AIIMS फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि सुशांत की विसरा रिपोर्ट 10 दिन में आएगी। इस बार रिपोर्ट में जहर होने की जांच की जाएगी। इससे पहले सुशांत की जो विसरा रिपोर्ट आई थी उसमें बताया गया था कि एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। लेकिन अब ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद ये केस हत्या की तरफ इशारा कर रहा है।

रिया का झूठ हुआ बेनकाब 

सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ में रिया ने बताया था कि सुशांत के उनके परिवार संग संबंध अच्छे नहीं थे। लेकिन रिया का यह झूठ भी बेनकाब हो गया। खबरों की मानें तो सुशांत और उनके पिता के बीच काफी अच्छे संबंध थे। काॅल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ है कि दोनों देर तक फोन पर बातें करते रहते थे।

PunjabKesari

फिलहाल एनसीबी रिया से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रिया, शौविक और सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बिठाकर एनसीबी पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि इस केस में रिया ने एक अहम कबूलनामा भी किया है। रिया ने माना है कि सैमुअल मिरांडा 17 मार्च को जब जैद से ड्रग्स लेने गया था तो उन्हें इस बात की पूरी जानकारी थी। रिया ने इस बात को भी कबूला है कि शोविक, सुशांत के लिए ड्रग पेडलर बाशित से ड्रग्स खरीदा करता था।

Related News