22 DECSUNDAY2024 11:41:38 PM
Nari

Rangriti लाया गर्मियों की लेटेस्ट क्लैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 May, 2021 02:14 PM
Rangriti लाया गर्मियों की लेटेस्ट क्लैक्शन, कम्फर्टेबल के साथ रिजनेबल प्राइज

गर्मियों का चुभता-जलता मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग कॉटन व आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में Rangriti ने वाइव्रेंट, लाइटवेट और कलरफुल ड्रैसेज की नई कलेक्शन लॉन्च कर दी है, जो गर्मियों में आपको कम्फर्टेबल और कूल लुक देगी।

PunjabKesari

कंटेंपरेरी और ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन वाली यह कलेकशन आपकी समर वॉर्डरोब के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। Rangriti ने खूबसूरत कुर्ते, ड्रेसेज, इंडी टॉप (indie tops), सूट सेट, चूड़ीदार, पलाजो, स्लिम पैंट और प्रिटेंड दुपट्टे, वाइब्रेंट पैटर्न वाले क्लॉथ को ब्राइट रंगों में पेश किया है। इस समर कलेक्शन में नए अनोखे रंग हैं जो आपकी अलमारी को मूंगा, चमकीले पीले, फ्यूशिया, ब्लश, इलेक्ट्रिक ब्लू और कई अन्य रंगों के साथ तुरंत चमका देंगे।

PunjabKesari

Rangriti के MD सिद्धार्थ बिंद्रा ने कहा, “इस गर्मी में प्रिंट, कम्फर्ट, फैशनेबल स्टाइल और silhouettes पर फोकस किया गया है।  हमारे पास रोजाना पहने जाने वाले कैजुअल वियर से लेकर पार्टियों व खास अवसरों के लिए कुर्ते की शानदार रेंज है। Rangriti में हम आपको बेस्ट प्राइज पर इंडियन फैशन आउटफिट्स उपलब्ध करवाएंगे, जिनसे आप हर दिन स्टाइलिश दिख सकते हैं।

PunjabKesari

ब्राइट यैलो, फुशिया, ब्लश, इलेक्ट्रिक ब्लू आदि कलर्स की ये ड्रेसेज ना सिर्फ आपको कूल लुक देंगी बल्कि गर्मी में आप इनमें कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगे। आपको सभी आउटफिट्स Flipkart, Amazon, Myntra, Ajio, Tata Cliq, Nykaa Fashion, Snapdeal पर आसानी से मिल जाएंगे।

PunjabKesari
 

Related News