22 DECSUNDAY2024 12:47:56 PM
Nari

रश्मि देसाई की तरह लॉकडाउन मे लगाएं फैशन का तड़का

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Jun, 2020 12:51 PM
रश्मि देसाई की तरह लॉकडाउन मे लगाएं फैशन का तड़का

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वह हर बार अलग-अलग लुक्स में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। चलिए देखते हैं लॉकडाउन के दौरान कैसा रहा रश्मि का स्टाइल स्टेटमेंट....

PunjabKesari

ईद के मौके पर रश्मि ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सिर पर शिफॉन का ऑरेंज दुपट्टा लिया था। इसके साथ उन्होंने चांद झुमके और मैचिंग मांगटीका लगाया था।

ईद लुक

मदर्स डे पर रश्मि ने अपनी मॉम के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की रफल्ड फ्रॉक पहनी थी और बालों में मैचिंग हेयरबैंड भी लगाया था।

येलो वाइट पोल्का डॉट्स की स्लीवलेस ड्रेस में रश्मि का कूल लुक।

पोल्का डॉट्स ड्रेस ऐंड बोहेमियन हेयरबैंड

येलो कलर का फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप और ब्लैक ऐंड वाइट पैटर्न की पैंट्स में रश्मि का हॉट लुक।

PunjabKesari

इसमें रश्मि ने ओवर साइज्ड डेनिम शर्ट पहनी रखी है, जिसके फ्रंट बटन्स उन्होंने लोअर वेस्ट तक ओपन रखे थे। इसके साथ रश्मि ने वाइट लेस ब्रा पहनी थी।

PunjabKesari

रेड वेलवेट ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन ड्रैस में रश्मि का सुपर हॉट लुक।

रेड हॉट लुक

टील ब्लू कलर का शिमरी सूट और गोल्डन बॉर्डर वर्क चुन्नी पहनें रश्मि। इसके साथ गोल्डन ईयररिंग्स और मांगटीका उन्हें परफेक्ट पंजाबी लुक दे रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News