08 JANWEDNESDAY2025 3:01:08 AM
Nari

पकड़ी गई Ranveer Singh की चोरी! दीपिका के साथ लव स्टोरी सुन लोगों को आई अनुष्का की याद

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Nov, 2023 05:04 PM
पकड़ी गई Ranveer Singh की चोरी! दीपिका के साथ लव स्टोरी सुन लोगों को आई अनुष्का की याद

'कॉफी विद करण' का 8 वां सीजन इन दिन खूब सुर्खियों में है। सबसे पहले गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने रिश्ते को लेकर कई सारी बातें बताईं। जहां दीपिका ने कहा कि वो रणवीर को डेट करते हुए committed नहीं थी और और भी लड़कों को डेट कर रही थीं। वहीं रणवीर की भी पोल इस शो ने खोल दी है। जी हां, शो में रणवीर अपनी और दीपिका की लव- स्टोरी बताते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने वाइफ के बारे में बताते हुए कहा,- 'उस दौरान दीपिका की ‘कॉकटेल’ रिलीज हुई थी और मैं उस फिल्म को देखकर इनका दीवाना हो गया था। एक दिन मैं संजय लीला भंसाली के घर पर बैठा था। हम डिस्कस कर रहे थे कि किस हीरोइन को कास्ट करें और अचानक उनके घर के दरवाजे खुले। बाहर से हवा का झोंका आया और एक बड़े से दरवाजे से दीपिका की एंट्री हुई। दीपिका ने सफेद चिकनकारी कुर्ता पहना था और वो सादगी की मूरत लग रही थीं।’

अनुष्का के लिए भी सुनाई थी ये ही दास्ताँ

बता दें कि यहां तक तो सब कुछ ठीक है। लेकिन दिक्कत तब हुई जब लोगों ने 2011 में कॉफी विद करण के शो को खंगाला तो पाया वो इस दौरान अनुष्का की तारीफों के पुल बंधे थे। उन्होंने कहा , ‘मैंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ देखी और अनुष्का से पूरी तरह इनका दीवाना हो गया। इसके बाद मैं डिनर के लिए बाहर गया था और मैं सिर्फ अनुष्का के बारे ही बात किए जा रहा था.,..तभी दरवाजे खुले और मेरे सामने अनुष्का खड़ी हुई थीं।'

PunjabKesari

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

बस इसके बाद लोगों ने रणवीर को भी ट्रोल करने का शुरु कर दिया। एक ने लिखा- 'पूरा बॉलीवुड एक झूठ है'।

PunjabKesari

वहीं एक दूसरे यूजर्स ने कहा- 'इनके लिये पैसा सब कुछ है'। एक अन्य ने रणवीर को डबल ढोलकी बताया, तो वहीं एक ने चुटकी लेते हुए कहा- 'असली मजा लिया है इसने, पूरे ऐश करता है'।

PunjabKesari

Related News