22 DECSUNDAY2024 3:51:10 PM
Nari

राजीव कपूर के जाने के कुछ दिन बाद ही कपूर फैमिली में Birthday के लिए इकट्ठा हुए सेलेब्स

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 15 Feb, 2021 12:27 PM
राजीव कपूर के जाने के कुछ दिन बाद ही कपूर फैमिली में Birthday के लिए इकट्ठा हुए सेलेब्स

बीती रात रणधीर कपूर का 74वां जन्मदिन Celebrate किया गया, जिसमें परिवारवाले व करीबी दोस्त शामिल हुए। बता दें कि रणधीर के छोटे भाई राजीव कपूर की मौत को अभी कुछ दिन ही हुए है और कपूर परिवार में जश्न शुरू हो गया है। पापा के जन्मदिन की पार्टी में करीना पति सैफ और बेटे के साथ पहुंची। करीना ने इस दौरान प्रिटेंड ड्रेस पहनी थी।

PunjabKesari

वही करिश्मा भी बेटी के साथ दिखाई दी। रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पार्टी में पहुंचे। दोनों ने ब्लैक मैचिंग कपड़े पहने थे। इस दौरान आलिया काफी खुश दिखी। आदर जैन भी अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया के साथ दिखें। नीतू कपूर बेटी के साथ नजर आई। दोनों ने मैचिंग ब्लैक टॉप पहने थे। संजय कपूर और उनकी वाइफ भी इस पार्टी का हिस्सा बनी।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कपूर खानदान को यूं रणधीर कपूर का जन्मदिन मनाते देख लोग काफी भड़क उठे। एक ने लिखा, किसी ने सच ही कहा है कि फिल्मी लोगों का कोई धर्म इमान नहीं होता। रूक नहीं पाए मातम खत्म होने तक वाह बस सफेद कपड़े पहन कर ढोंग करने पहुंच जाते है इनके दिमाग में कोई death scene चलता होगा बस!

 

PunjabKesari

 

एक ने लिखा, इसके भाई की मौत हुई है इसी हफ्ते ये कैसी बर्थ डे पार्टी ?

 

PunjabKesari

 

एक यूजर ने कहा, 3-4 दिन पहले रियल भाई की मौत हुई है माना कि एक न एक दिन सभी को जाना है लेकिन भाई एक महीना तो छोड़ों एक हफ्ता ही रूख जाते।

 

PunjabKesari

 

अन्य ने लिखा, चौथा रखना था तो बोले कोविड है और अब ये सब पार्टी कर रहे है कमाल है ये लोग

 

PunjabKesari

 

एक ने लिखा, इनके पास दिल है भी या नहीं

 

PunjabKesari

Related News