22 DECSUNDAY2024 11:44:39 AM
Nari

बेहद स्टाइलिश हैं बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, फैशन में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Aug, 2021 02:40 PM
बेहद स्टाइलिश हैं बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, फैशन में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

बैडमिंटन चैंपियन पी.वी. सिंधु ने ओलंपिक में पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। मगर, पीवी सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती है। कपड़ों को लेकर उनकी बेहतरीन च्वाइस लोगों को खूब भाती है। इंडियन हो, कैजुअल या फॉर्मल ड्रेसिंग... सिंधु अपने परफेक्ट लुक से फैंस को फैशन गोल्स देती नजर आती हैं।

PunjabKesari

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sindhu Pv (@pvsindhu1)

चलिए हम आपको उनके कुछ बेस्ट आउटफिट्स दिखाते है, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती है।

PunjabKesari

डीप पिंक कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ वन शोल्डर फ्रिल  क्रॉप टॉप पहन में सिंधू बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

प्लाजो, स्पेगेटी स्टाइल लेसी क्रॉप टॉप विद नेट श्रग भी उनपर काफी सूट कर रहा है।

PunjabKesari

ऑफ शोल्डर फ्लोर लेंथ व्हाइट गाउन में पीवी सिंधु का बोल्ड लुक भी कमाल है।

PunjabKesari

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पीवी सिंधु के इस लुक से भी आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari

Blingy लुक वाले पर्पल गाउन में पीवी सिंधु किसी परी से कम नहीं लग रहीं।

PunjabKesari

लहंगे में पीवी सिंधु का इंडियन लुक भी काफी स्टनिंग लग रहा है।

PunjabKesari

पेस्टल पिंक कलर का यह वेस्टर्न सूट उनपर बहुत उम्दा लग रहा है।

PunjabKesari

पीवी सिंधु ने इसमें स्ट्राइप वाले पजामे संग क्रॉप टॉप विद श्रग पहना हुआ है, जिसमें वो काफी फैशनेबल है।

PunjabKesari

ग्रीन कलर की यह फ्यूजन साड़ी में भी पीवी सिंधु बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

अनारकली स्टाइल लॉन्ग ड्रेस में वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

PunjabKesari

Related News