11 JANSUNDAY2026 10:31:43 PM
Nari

महाकुंभ 2025: केरल मठ ने लॉन्च किया पिंक बस, स्तन कैंसर जांच के लिए दी खास सुविधा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Jan, 2025 03:17 PM
महाकुंभ 2025: केरल मठ ने लॉन्च किया पिंक बस, स्तन कैंसर जांच के लिए दी खास सुविधा

नारी डेस्क: महाकुंभ 2025 में केरल मठ ने महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए एक विशेष "पिंक बस" लॉन्च की है। यह बस, जो 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है, में मैमोग्राफी की सुविधा है और इसका उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर की जल्द पहचान करना है।

पिंक बस का उद्देश्य और सुविधाएं 

केरल मठ की प्रमुख Maa अमृतानंदमयी के मार्गदर्शन में इस पिंक बस का उद्घाटन किया गया। संत ब्रह्मर्षि एकनाथ, जो मठ से जुड़े हैं, ने PTI से बात करते हुए बताया कि यह बस पूरी तरह से स्तन कैंसर की जांच के लिए तैयार है। खासकर 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए यह बस अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस उम्र के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा हुआ एक साल, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

यह बस महाकुंभ में पहली बार आई है, हालांकि इसे 2022 में फरीदाबाद में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य महिलाओं को समय पर जांच के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि कई महिलाएं इस जांच को करने में संकोच करती हैं। अगर स्तन कैंसर की समय पर पहचान हो जाए तो इलाज के खर्चे में भी काफी कमी आती है।

मोबाइल अस्पताल की सेवाएं 

इसके अलावा, महाकुंभ में एक मोबाइल मिनी अस्पताल भी स्थापित किया गया है, जिसमें एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब और छोटी सर्जरी की सुविधाएं मौजूद हैं। यह अस्पताल सैटेलाइट के जरिए फरीदाबाद स्थित मुख्य अस्पताल से जुड़ा हुआ है, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों से मार्गदर्शन लिया जा सकता है। इस अस्पताल में 50 पैरा-मेडिकल स्टाफ भी मौजूद हैं जो फरीदाबाद और कोचीन से यहां सहायता देने आए हैं।

PunjabKesari

इस पहल के जरिए केरल मठ ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नया आयाम दिया है, जिससे लाखों महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच और इलाज के लिए एक नई उम्मीद मिल रही है।
 
 

 

Related News