03 NOVSUNDAY2024 12:57:50 AM
Nari

पीएम मोदी की स्पीच से बोर हुए लोग, बनाए Memes

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 May, 2020 09:45 PM
पीएम मोदी की स्पीच से बोर हुए लोग, बनाए Memes

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर राष्ट्रीय को संबोधन किया। मोदी ने अपनी स्पीच में जहां लॉकडाउन 4.0 के संकेत दिए वहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान और आर्थिक पैकेज के बारे में भी बताया। पीएम की स्पीच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम की स्पीच को लेकर मीम्स  बनाने शुरू कर दिए। 

किसी यूजर ने मोदी की स्पीच का मजाक बनाते हुए कहा, ' तुम मुझे बोर करने लगे हो.

PunjabKesari

तो किसी ने फोटो शेयर की,' बस कीजिए बहुत हो गया'

PunjabKesari


तो किसी ने फोटो शेयर कर कहा,' पीएम के भाषण के पहले 10 मिनट में इस बटन की जरूरत ' Skip Ad' 

PunjabKesari
तो किसी ने कहा, ' लॉकडाउन 30 मई तक है और ये स्पीच 2 जून तक' 

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें पीएम मोदी ने बेशक लॉकडाउन 4.0 का इशारा दे दिया हो लेकिन अभी तक इसकी कोई भी खास जानकारी लोगों को नही दी है उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4 की जानकारी सभी को 18 मई से पहले दे दी जाएगी हालांकि इससे ये साफ हो गया है कि देश में जल्द लॉकडाउन का चौथा चरण  शुरू होगा।

Related News