22 DECSUNDAY2024 12:31:34 PM
Nari

Lockdown Style: अपने फेवरेट मास्क से दीजिए अपने आपको प्रोटेक्शन

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 11 May, 2020 12:21 PM
Lockdown Style: अपने फेवरेट मास्क से दीजिए अपने आपको प्रोटेक्शन

कोरोना वायरस के दौर में स्टाइल को एक नया मुकाम देना मुश्किल-सा हो गया है। लोगों को घर से बाहर निकले की मनाही है। वहीं 33 प्रतिशत लोग ऑफिस जा रहे है। स्टाइलिस्ट ने उन लोगों के लिए स्टाइल और प्रोटेक्शन का एक तरीका सोचा है। इससे आप अपने आपको को वायरस से भी बचा सकते है और साथ में आपका स्टाइल भी कम नहीं होगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

मैचिंग मास्क्स आपको एक नया स्टाइल देंगे। आप खुद सोचिए जहां ब्लैक मास्क से आपका स्टाइल फीका पड़ने वाला था वहीं यह मास्क आपके हर दिन को एक्ससाइटमेंट से भर देंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मार्किट ने बहुत सारे मास्क लांच किए है। आइए आपको उनकी एक झलक दिखाते है। बतादें कि ये सारे मास्क एक्सक्लूसिव है। लॉकडाउन के बाद स्टाइल और फैशन का मंजर बदलने वाला है। आपको अपना स्टाइल और सेफ्टी दोनों को सबसे अलग और बेहतरीन रखना होगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कपड़ो से मैचिंग मास्क देगा आपको प्रोटेक्शन के साथ स्टाइल भी!

PunjabKesari

हर तरह के मास्क आए है जो आपको मन ही मन खुश भी कर सकता है। आप घर बैठे भी पुराने कपड़ों से नया मास्क तैयार कर सकती है। बच्चों के लिए कार्टून वाले मास्क भी सही रहेंगे। चाहे हमारे पास दुविधा है मगर कहते है न समय जैसा है उसमें वैसे ही ढल जाना चाहिए। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


 

Related News