22 DECSUNDAY2024 11:13:12 PM
Nari

Summer Trend! एक्ट्रेस की 10 कुर्तीज, ऑफिस गर्ल्स के लिए परफेक्ट( See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Jul, 2020 06:13 PM
Summer Trend! एक्ट्रेस की 10 कुर्तीज, ऑफिस गर्ल्स के लिए परफेक्ट( See Pics)

समर सीजन में कुर्ती का क्रेज लड़कियों में ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि इन दिनों मार्कीट में ऐसी कुर्तीज आ रही हैं जोकि कस्टमर की सुविया को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाती हैं। कुर्ती के स्टफ से लेकर कलर व डिजाइन सब ट्रेंड को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा हैं जिस वजह से आप गर्ल्स भी ज्यादातर कुर्ती को अहमियत दे रही हैं। एक तो इनमें गर्मी कम लगती हैं, दूसरा कंफर्टेबल भी महसूस होता हैं। 

PunjabKesari

समर में परफेक्ट कुर्ती का फैशन 

खास बात है कि गर्ल्स कॉलेज या ऑफिस में भी इन कुर्ती को ट्राई कर सकती हैं क्योंकि इनमें मॉडर्न टच भी बखूबी दिया होता है। अगर आप भी खुद कूल के साथ कंफर्टेबल रखना चाहती हैं तो कुर्ती ही ट्राई करें। अगर हाइट छोटी हैं तो हील्स पहने, नहीं तो पंजाबी जूती के साथ अपने एथनीक लुक को कंप्लीट करें। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी समर में कुर्ती का फैशन फॉलो कर रही हैं, तो चलिए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस की डिफरैंट स्टाइल कुर्तीज जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपने लिए डिजाइनर कुर्ती स्टिच करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

शरारा स्टाइल प्लाजो के साथ हिना की अनारकली कट कुर्ती। 

PunjabKesari

आलिया ने व्हाइट प्लाजो के साथ पहनी फ्रिल वाली कुर्ती। 

PunjabKesari

गौहर खान ने प्लाजो के साथ ट्राई की अनारकली स्टाइल कुर्ती। 

PunjabKesari

गर्मियों में कृति सेनन की तरह पहने चिकनकारी वर्क कुर्ती विद प्लाजो। 

PunjabKesari

करीना की तरह ट्राई करें लाइट कलर की सिंपल कुर्ती के साथ प्लाजो। 

PunjabKesari

कंगना की तरह मैक्सी स्टाइल कुर्ती भी पहनी जा सकती है जो समर के लिए एकदम फिट है। 

PunjabKesari

ऐश्वर्या ने प्लाजो के साथ पहनी शर्ट स्टाइल लॉन्ग कुर्ती। 

PunjabKesari

पैंट कट प्लाजो के साथ सारा की सिंपल स्मॉल प्रिंट वाली कुर्ती भी खूब जंच रही है। 

PunjabKesari

करिश्मा की तरह आप चाहे तो प्रिंटेड कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। 

Related News