22 DECSUNDAY2024 9:52:46 PM
Nari

अपनी हाॅट फोटो पर 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम' कमेंट देख भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- बुड्ढा तो आपका बाप...

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 10 Jul, 2021 09:38 AM
अपनी हाॅट फोटो पर 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम' कमेंट देख भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- बुड्ढा तो आपका बाप...

बिग बॉस-14 फेम और टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अकसर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपनी इसी बयानबाजी को लेकर कविता कौशिक सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठी उन्होंने भी इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

कविता की  हाॅट तस्वीर पर ट्रोल ने लिखा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम
दरअसल, कविता कौशिक ने शुक्रवार शाम ट्विटर पर अपनी एक नई हाॅट तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद ट्रोल्स ने उनकी उम्र का मजाक उड़ाया। कविता कौशिक की नई तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम (हंसते हुए इमोजी)।'

कविता का जवाब....और बुड्ढा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी
इस पर कविता कौशिक इतना भड़क गई कि उन्होंने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगा दी। कविता ने अपने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, 'भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई है। मेकअप भी नहीं किया, थोड़ा लिपबाम है बस। और बुड्ढा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी तो क्या करे? इस देश में उमर बढ़ना पाप है क्या? ये तालीम दोगे इस डीपी की बच्ची को कि- बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है?'

कविता कौशिक के फैन ने सराहा जवाब- 
वहीं कविता कौशिक के इस जवाब पर उनके फैंस दिवाने हो गए और उनके कई प्रशंसकों ने कविता के इस जवाब को सराहा है। एक ने लिखा, 'अद्भुत और बस शानदार!! मैंने कभी नहीं सोचा था कि आपने उन्हें पढ़ने की परवाह की है, इतने उचित और सम्मानजनक तरीके से जवाब देना आपको और अधिक शक्तिशाली बनाता है! भगवान आपका भला करे!!' 

PunjabKesari

-एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- 'वाह वाह एकदम कड़क जवाब। अब मेरे हिसाब से उसे ट्विटर डिलीट कर देना चाहिए और आगे कमेंट करने से पहले 100 बार सोचेगा।'

आपकों बतां दें कि कविता कौशिक को टीवी शो एफआईआर से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें एक्ट्रेस ने हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। इसके बाद हाल ही में कविता कौशिक ने बिग बॉस-14 में भाग लिय़ा था। 
 

Related News