23 DECMONDAY2024 1:51:28 AM
Nari

हां , मैं घर में एंट्री कर रही हूं...करण कुंद्रा की Ex गर्लफ्रेंड ने Bigg Boss को लेकर किया खुलासा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Oct, 2021 02:41 PM
हां , मैं  घर में एंट्री कर रही हूं...करण कुंद्रा की Ex गर्लफ्रेंड ने Bigg Boss को लेकर किया खुलासा

फेमस टीवी एक्टर करण कुंद्रा  बिग बॉस 15 में सभी के चहेते बन गए हैं। अपने शानदार खेल के साथ- साथ वह कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के साथ बॉन्ड को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन जल्द ही  करण कुंद्रा की लाइफ में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाले है। अब जल्द ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर बिग बॉस के घर में एंट्री कर धमाका मचा सकती है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anusha Dandekar (@vjanusha)


अनुषा ने खुद बताया है कि  बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए उन्हें काफी बड़ी डील ऑफर की गई है । अनुषा दांडेकर ने  अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर  लिखा- All the Rumours are true…मैं घर में एंट्री कर रही हूं, वे मुझे काफी सारा पैसा दे रहे हैं। पहले जो ऑफर किया थो वो कम था.,लेकिन  अब मैंने बड़ी डील साइन कर ली है। क्योंकि मैं काफी एंटरटेनिंग हूं, अब मैं बिलियनेयर हो गई हूं। 

PunjabKesari

अनुषा ने आगे लिखा- आपको  5 मिनट में अंदर दिखती हूं. मुझे अंदर घर से अपनी स्किन कंपनी को चलाने की अनुमति है. “Everything you need to know!” इससे पहले की आप खुश हों ताे बता दें कि ये सब मजाक है। दरअसल अनुषा ने अमेरिकन सिंगर और के सॉन्ग Rumors पर एक रील बनाया है, जिसको ट्विस्ट देने के लिए उन्होंने ये  कैप्शन लिखा है। 

PunjabKesari

दरअसल अनुषा ने इस पोसट के बहाने उन लोगों को जवाब दिया है जो करणऔर उन्हे लेकर कई तरह की अफवाहे फैला रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ने 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते चुन लिए। अनुषा से ब्रेकअप के साथ जब फैंस को पता चला कि करण और तेजस्वी बिग बॉस 15 में अच्छा बॉन्ड शेयर कर रहे हैं, तो उनको ये जोड़ी काफी पसंद आई। 

PunjabKesari

Related News