23 DECMONDAY2024 9:15:56 AM
Nari

समर्थ जुरैल ने ब्रेकअप के बाद निकाली Isha पर भड़ास, एक्ट्रेस बोली - 'मेरी जिंदगी अब...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 May, 2024 03:04 PM
समर्थ जुरैल ने ब्रेकअप के बाद निकाली Isha पर भड़ास, एक्ट्रेस बोली - 'मेरी जिंदगी अब...'

बिग बॉस से लोगों के दिलों में जगह बना चुके समर्थ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।अपनी फनी बातों से उन्होंने लोगों को शो में खूब एंटरटेन किया है। हालांकि कंट्रोवर्शियल शो में उनका और ईशा का लव अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा है। लेकिन अब घर से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ब्रेकअप के बाद दोनों की राहें अलग हो गई हैं। ऐसे में अब हाल ही समर्थ ने ईशा की असलियत सबको बताई है। समर्थ ने एक इंटरव्यू में ऐसी बात कह दी है जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए हैं।

'वो झूठ बोलती है'

हाल ही में समर्थ ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू समर्थ ने ईशा की पोल खोली है। एक्टर ने कहा कि- 'वो झूठ बहुत बोलती है, मतलब अती वाला झूठ  उसका ईगो बहुत बड़ा है उसके मां-बाप से भी ज्यादा बड़ी उसकी ईगो है। अगर उसके ईगो पर लग गई तो वो मुझे बात भी नहीं करेगी और वो छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलती हैं।' समर्थ ने आगे कहा कि- 'रिलेशनशिप में आप क्या उम्मीद रखते हो? ट्रस्ट और लॉयलटी वो ऐसी लड़की नहीं है जिसके साथ रिलेशनशिप में रहा जा सके वो एक अच्छी इंसान है और टैलेंटेड भी है सुंदर है बात करने में अच्छी है। अच्छी फ्रैंड हो सकती है लेकिन रिलेशनशिप के लायक नहीं है मैं  यही कहूंगा कि रिलेशनशिप में वो फेल है।' आप हर बार सोचते हो आप में कमी है पहले उसको सही करो लेकिन उसके पास रिजन ही नहीं है ।

PunjabKesari

'ईशा ने दिया जबरदस्त जवाब'

इन सब के बाद ईशा से एक इवेंट के दौरान इन चीजों पर बात की गई तो एक्ट्रेस ने इस पर जवाब दिया। ईशा से पूछा गया कि हाल ही में समर्थ ने आपको लेकर काफी कुछ बोला लेकिन इस पर आप क्या कहना चाहेंगी? ये सुनकर ईशा ने कहा कि - 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मेरी लाइफ में बहुत कुछ अच्छी चीजें आ रही हैं तो मैं उस पर फोकस करुंगी न कि अपनी पिछली जिंदगी पर। मैं कोई जवाब नहीं देना चाहूंगी। ठीक है सबका अपना नेचर है सबकी अपनी-अपनी पर्सनैलिटी है। मैं नहीं चाहूंगी कि मैं इस चीज पर कुछ बोलूं। खुश मनाओ यार मैंने आज रैंप वॉक की। इससे बड़ा क्या हो सकता है।'

PunjabKesari

मैनेजर ने की थी दोनों के ब्रेकअप की पुष्टि 

समर्थ के मैनेजर ने एक मशहूर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। मैनेजर ने कहा था कि - 'हां समर्थ और ईशा का ब्रेकअप हो गया है हालांकि समर्थ अभी इस बारे में कुछ बात नहीं करना चाहता है।' वहीं ईशा ने भी कहा था कि- 'हां हम अब साथ में नहीं है और ब्रेकअप हो गया है।' 

PunjabKesari
 

Related News