22 DECSUNDAY2024 10:14:02 PM
Nari

अवार्ड नाइट में गुलदस्ता पहन पहुंची एलनाज, बैकलेस में कश्मीरा तो बाॅडीकाॅन ड्रेस में दिव्या हुई ट्रोल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Sep, 2024 01:50 PM
अवार्ड नाइट में गुलदस्ता पहन पहुंची एलनाज, बैकलेस में कश्मीरा तो बाॅडीकाॅन ड्रेस में दिव्या हुई ट्रोल

बीती रात हुए International Quality Awards में बी-टाउन से लेकर टीवी इंडस्ट्री की कई ग्लैमरस दीवाज ने एक से बढ़कर एक लुक में फैशन का जलवा दिखाया। चलिए देखते हैं कौन क्या पहन कर पहुंचा और किसके लुक ने मारी बाजी...

दिव्या खोसला कुमार ने फ्लोरल बाॅडीकाॅन ड्रेस वियर की जिसके ऊपर गोल्डन कोर्सेट टाॅप को पेयर किया था। बालों का बन बनाया और मेकअप के साथ खुद को स्टाइल किया।

 

PunjabKesari

 

हालांकि दिव्या का ड्रेसिंग सेंस लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और ट्रोल करते हुए कहा- बाहुबली का आउटफिट लग रहा है।

 

PunjabKesari

 

अन्य ने कहा- ये तो उर्फी से भी आगे निकल गई

 

PunjabKesari

 

एलनाज नौरोजी ने गुलदस्ता स्टाइल ड्रेस वियर की। जिसके फ्रंट पर खूब सारे पूल लगे थे। ग्लाॅसी मेकअप और हाई हील्स के साथ लुक को पूरा किया था।

 

PunjabKesari

 

एलनाज का ड्रेसअप देख यूजर्स बोले- इसने ये क्या लपेटा हुआ है

अन्य ने कमेंट किया- इनका फैशन इन्हीं की तरह बेकार होता है और फिर इसको टैलेंट कह दिया जाता है 

 

PunjabKesari

 

एक यूजर ने कहा- चलता फिरता गुलदस्ता 

 

PunjabKesari

 

तो दूसरे ने कहा- पूरा फूल का पौधा लेकर आ गई 

 

PunjabKesari

 

कश्मीरा शाह अपने दोनों बेटों के साथ अवार्ड इवेंट में पहुंची। लुक की बात करें तो कैश ने बैकलेस ब्लैक ड्रेस वियर की थी। इस बीच कश्मीरा ने कमर पर लगी चोट के निशान दिखाए जब वह लाफ्टर शेफ के सेट पर गिर गई थी। 

 

PunjabKesari

कुछ ने कश्मीरा के लुक की तारीफ की तो वहीं कुछ ने कहा- कैसे कैसे कपड़े पहनती है 

 

PunjabKesari

 

संजीदा शेख ट्रेडिशनल लुक में लाइमलाइट बटोरती नजर आई, ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव टाॅप के साथ व्हाइट लहंगा पहना, जिस पर मोर और कमल के फूल बने थे। बालों का टाइट बन बनाया, मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया। 

 

PunjabKesari

 

शिवांगी जोशी ब्लैक पैंट सूट में सुंदर लगीं तो वहीं रकुल प्रीत सिंह ने व्हाइट ड्रेस वियर की जिस पर मैचिंग ब्लेजर पहना था। 

 

PunjabKesari

 

इनके अलावा गौहर खान, पारुल गुलाटी और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आई।

 

PunjabKesari

Related News