28 APRSUNDAY2024 6:15:42 PM
Nari

घर पर बनाएं Neem Soap, दाग-धब्बे दूर होकर मिलेगी ग्लोइंग स्किन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 May, 2021 12:54 PM
घर पर बनाएं Neem Soap, दाग-धब्बे दूर होकर मिलेगी ग्लोइंग स्किन

गर्मियों में स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियां होती है। खासतौर पर ज्यादा पसीना आने से स्किन इफेक्शन, खुजली, जलन, पिंपल्स व घमौरियों की समस्या होती है। ऐसे में कैमिकल की जगह हर्बल साबुन का इस्तेमाल करना बेहद कारगर रहेगा। इसके लिए आप घर पर ही आसानी से नीम सोप बना सकती है। नीम में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में ये कोमलता से त्वचा की सफाई करने के साथ स्किन को हैल्दी बनाएं रखने में मदद करता है।

तो चलिए जानते हैं होममेड नीम सोप बनाने का तरीका...

PunjabKesari

सामग्री

नीम की पत्तियां- 1 कप 
ग्लिसरीन सोप-जरूरत अनुसार
विटामिन ई कैप्सूल- 2
एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें (ऑप्शनल)
प्‍लास्टिक की कटोरी- 1 (साबुन को आकार देने के लिए)

PunjabKesari

ऐसे बनाएं नीम साबुन 

. नीम की पत्तियों को धोकर मिक्सर में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। 
. अब ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस करें या चाकू की मदद से बारीक काट लें। 
. प्‍लास्टिक की कटोरी में थोड़ी सी वैसलीन लगाएं। ताकि साबुन आसानी से बाहर आ जाएं। 
. अब डबल बॉयलर की मदद से ग्लिसरीन सोप पिघलाएं। 
. इसे लगातार चम्मच से चलाते रहें। 
. साबुन के पिघलने पर इसमें 2 बड़े चम्मच या जरूरत अनुसार नीम का पेस्ट मिलाएं। 
. अब विटामिन ई कैप्सूल, एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगातार चलाते हुए उबालें। 
. मिश्रण के मिल जाने पर इसे आंच से उतार दें। 
. मिश्रण को कटोरी में डालकर डालकर जमने के लिए फ्रिज में रखें। 
. तैयार साबुन को चाकू की मदद से कटोरी से निकाल लें। 
. लीजिए आपका होममेड हर्बल साबुन बनकर तैयार है। 

PunjabKesari

हर्बल साबुन के फायदे

. सभी नेचुरल चीजों से तैयार यह साबुन कोमलता से स्किन की सफाई करेगा। 
. खुजली, जलन, घमौरियों व अधिक पसीना आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 
. सनटैन की समस्या दूर होकर चेहरा बेदाग, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा।
. नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण दाग, धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे आदि की समस्या दूर करने में मदद करते हैं। 
. स्किन इंफेक्शन से बचाव रहेगा। 
. स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में त्वचा साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी। 
. ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। 
. गर्मियों में अधिक पसीना आने से बदबू की परेशानी होती है। ऐसे में इस साबुन को लगाने से फायदा मिलेगा।  
. इस सोप से चेहरा धोने व नहाने से दिनभर तरोताजा महसूस होगा। 

Related News